झुंझुनू. पंचायत चुनाव के तहत झुंझुनू में भी नौ पंचायत समिति और जिला परिषद के 35 वार्ड की लॉटरी गुरुवार को निकाली गई. इस दौरान नेताओं और चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों का जमावड़ा लगा रहा. इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी सारे दिन लॉटरी निकालने वव्यवस्था बनाने में जुटे रहे. साथ ही पंचायत समिति की भी लॉटरी निकाली गई है.
लॉटरी के अनुसार झुंझुनू पंचायत समिति में सामान्य, अलसीसर पंचायत समिति में अन्य पिछड़ा वर्ग, चिड़ावा और सूरजगढ़ में सामान्य, खेतड़ी, बुहाना, उदयपुरवाटी में महिला, नवलगढ़ में अनुसूचित जाति और सिंघाना में अनुसूचित जाति महिला का आरक्षण तय हुआ है.
पढ़ें: मोदी और शाह पर जमकर बरसे सीएम अशोक गहलोत, कहा- 'मोदी है तो मंदी है'
पंचायत चुनाव में लॉटरी निकलने के साथ ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. हालांकि इसमें कई लोग जो प्रधान बनने के सपने देख रहे थे, आरक्षण की वजह से दूसरे वर्ग की सीट आ जाने पर से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है. वहीं जिन वार्डों में एससी और एसटी का आरक्षण आया है, वहां पर दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार भी खोजने शुरू कर दिए हैं.