ETV Bharat / state

झुंझुनू: नालसा स्कीम के तहत बच्चों को विधिक सेवाएं और संरक्षण के लिए दी गई ऑनलाइन जानकारी - Awareness program in Jhunjhunu

झुंझुनू में आमजन को जागरूक करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों से जुड़े अधिकारों के बारे में चर्चा की गई.

NALSA Scheme, Awareness program in Jhunjhunu
झुंझुनू में ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 10:18 PM IST

झुंझुनू. वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के कारण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वर्तमान में जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार डिजिटल माध्यमों से किया जा रहा है. इस संबंध में आमजन को जागरूक करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रालसा के तत्वावधान में मंगलवार को ऑनलाइन विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मधु हिसारिया ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन वृहद् स्तर पर किया जाना संभव नहीं है. ऐसे में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार डिजिटल माध्यम से लघु स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं.

जागरूकता कार्यक्रम में अधिवक्ता पुष्पा कुमारी ने डिजिटल माध्यम से लघु स्तर पर विभिन्न विधिक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. जिसमें उन्होंने नालसा बच्चों को मैत्री पूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना, 2015 की जानकारी प्रदान की.

पढ़ें- राकेश टिकैत बोले- किसान खुद तय करेगा एमएसपी, ट्रक-ट्रैक्टर से हो जुड़ाव तभी होगा भला

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों तक मूल अधिकारों को पहुंचाने के लिए रूपरेखा बनाना, बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण और सभी स्तरों पर बच्चों के कानूनी झगड़ों के लिए विधिक प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करना, विधिक सेवाएं, संस्थागत देखभाल, परामर्श एवं राष्ट्रीय, राज्य, जिला एवं तालुका स्तरों पर सहयोग सेवाओं को दृढ़ करना, किशोर न्याय प्रणाली में एक माहौल तैयार करना जिसमें बच्चों को महत्व दिया जाए, उनके अधिकारों को सम्मान दिया जाए और उनसे एक वैयक्तिक विशिष्टता के साथ व्यवहार किया जाए आदि है.

झुंझुनू. वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के कारण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वर्तमान में जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार डिजिटल माध्यमों से किया जा रहा है. इस संबंध में आमजन को जागरूक करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रालसा के तत्वावधान में मंगलवार को ऑनलाइन विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मधु हिसारिया ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन वृहद् स्तर पर किया जाना संभव नहीं है. ऐसे में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार डिजिटल माध्यम से लघु स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं.

जागरूकता कार्यक्रम में अधिवक्ता पुष्पा कुमारी ने डिजिटल माध्यम से लघु स्तर पर विभिन्न विधिक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. जिसमें उन्होंने नालसा बच्चों को मैत्री पूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना, 2015 की जानकारी प्रदान की.

पढ़ें- राकेश टिकैत बोले- किसान खुद तय करेगा एमएसपी, ट्रक-ट्रैक्टर से हो जुड़ाव तभी होगा भला

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों तक मूल अधिकारों को पहुंचाने के लिए रूपरेखा बनाना, बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण और सभी स्तरों पर बच्चों के कानूनी झगड़ों के लिए विधिक प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करना, विधिक सेवाएं, संस्थागत देखभाल, परामर्श एवं राष्ट्रीय, राज्य, जिला एवं तालुका स्तरों पर सहयोग सेवाओं को दृढ़ करना, किशोर न्याय प्रणाली में एक माहौल तैयार करना जिसमें बच्चों को महत्व दिया जाए, उनके अधिकारों को सम्मान दिया जाए और उनसे एक वैयक्तिक विशिष्टता के साथ व्यवहार किया जाए आदि है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.