झुंझुनू. जयपुर संभाग में राजधानी को छोड़कर कोरोना से पॉजिटिव के मामले में झुंझुनू सबसे हॉट-स्पॉट जिलों में बना हुआ है. जिले में अब तक कुल 32 लोगों की कोरोना वायरस कि रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. शेखावाटी के लोग बड़ी संख्या में विदेशों में रहते हैं और इसलिए जिले में लगातार विदेश से आने वाले लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. लॉकडाउन का इतना समय बीत जाने के बावजूद कहीं न कहीं से कोई पॉजिटिव केस मिल ही रहा है. जिसको देखते हुए झुंझुनू प्रशासन ने भी कोरोना वायरस की जांच शुरू करने का फैसला किया है. उसके लिए लैब बनकर तैयार हो गई हैं, बस केवल मशीनों के आने का इंतजार किया जा रहा है. जिले के स्टाफ की जयपुर में ट्रेनिंग भी करवाई जा चुकी है, ताकि मशीन आते ही वो यहां पर जांच का काम शुरू कर सकें.
जिले के सबसे बड़े अस्पताल बीडीके अस्पताल में जल्द ही कोरोना जांच की सुविधा शुरू होने वाली है. पीसीआर लैब के लिए अस्पताल परिसर के रेडक्रास भवन को तैयार कर दिया गया है.
इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को सीविल वर्क के लिए 10 लाख रूपए की राशि दे दी गई थी. जिससे 10 दिन में लैब का काम पूरा कर दिया गया है. सरकार के निर्देश पर जल्द ही मशीन आने वाली है और जाचं की सुविधा शुरू हो जाएगी.
पढ़ें- राजस्थान के जिन गांवों में नहीं है किराने की दुकान...वहां प्रशासन ने बनाया 'आपणी दुकान'
अभी तक जयपुर में हो रही है जांच-
मेडिकल कॉलेजों के बाद राजस्थान में पहली लैब झुंझुनू में बनने जा रही है. अभी तक इन सब सैंपल को जयपुर भेजना पड़ता था. ऐसे में सरकार की मंशा है कि, झुंझुनू में ये जांच शुरू हो गई तो जल्द से जल्द रिपोर्ट मिलनी शुरू हो जाएगी, जिससे कोरोना पर लगाम लगाने में सफलता मिलेगी.