ETV Bharat / state

झुंझुनू: सूरजगढ़ ब्लॉक में कोमल ने 12वीं कला वर्ग में किया टॉप - कला वर्ग

उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 12वीं कला वर्ग का परिणाम मंगलवार को जारी किया गया. झुंझुनू जिले में 94.60 प्रतिशत के साथ कोमल वर्मा ने सूरजगढ़ ब्लॉक में सरकारी स्कूलों में टॉप किया है.

Result of 12th art , 12th result,  12th art topper , 12th art result 2020
सूरजगढ़ ब्लॉक में कोमल ने 12वीं कला वर्ग में किया टॉप
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 9:35 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 12वीं कला वर्ग का परिणाम मंगलवार को जारी किया गया. झुंझुनू जिले में 94.60 प्रतिशत के साथ कोमल वर्मा ने सूरजगढ़ ब्लॉक में सरकारी स्कूलों में टॉप किया है. 12वीं कला वर्ग के परिणामों में जिले में सरकारी स्कूलों का दबदबा रहा. कोमल वर्मा सूरजगढ़ की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है. कोमल के टॉप करने के बाद परिवार और स्कूल में जश्न का माहौल है.

12वीं कला वर्ग परिणाम

सरकारी स्कूल की टॉपर छात्रा कोमल वर्मा के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है. कोमल के पिता सिलाई का काम करते हैं. जब कोमल से पूछा गया तो उसने बताया कि बड़े होकर वो भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होना चाहती है. विद्यालय की तरफ से बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाने के लिए कोमल वर्मा के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्राचार्या सुमन वर्मा और दूसरे अतिथियों ने उत्कृष्ट अंक लाने वाली बालिकाओं को माला पहना कर मिठाई खिलाई और प्रतीक चिन्ह भेंट किए.

पढ़ें: RBSC 12th Arts result: किसान का बेटा बना टॉपर, स्वागत में जमकर झूमे ग्रामीण

12वीं कला संकाय का परीक्षा परिणाम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं कला संकाय के घोषित परिणाम में भी राजधानी के बच्चों ने बाजी मारी. इसमें जयपुर के नागेंद्र मीणा ने जहां 96.40 प्रतिशत, तो वहीं साक्षी वशिष्ठ ने 96.20 अंक हासिल किए. इसमें प्रदेश का कुल परिणाम 90.70 फीसदी रहा. जिसमें छात्राओं का 93.10 प्रतिशत तो छात्रों का परिणाम 88.45 प्रतिशत रहा. 12वीं कला वर्ग में इस साल 5 लाख 90 हजार 923 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इन कुल छात्रों में से 2 लाख 83 हजार 503 छात्र फर्स्ट डिवीजन और 2 लाख 16 हजार 837 छात्र सेकेंड डिवीजन से पास हुए. जबकि 26,094 छात्रों ने थर्ड डिवीजन से परीक्षा उत्तीर्ण की. वहीं, अगर राजधानी की बात की जाए तो यहां नागेंद्र मीणा 96.40 अंक हासिल कर टॉपर्स में जगह बनाई.

सूरजगढ़ (झुंझुनू). उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 12वीं कला वर्ग का परिणाम मंगलवार को जारी किया गया. झुंझुनू जिले में 94.60 प्रतिशत के साथ कोमल वर्मा ने सूरजगढ़ ब्लॉक में सरकारी स्कूलों में टॉप किया है. 12वीं कला वर्ग के परिणामों में जिले में सरकारी स्कूलों का दबदबा रहा. कोमल वर्मा सूरजगढ़ की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है. कोमल के टॉप करने के बाद परिवार और स्कूल में जश्न का माहौल है.

12वीं कला वर्ग परिणाम

सरकारी स्कूल की टॉपर छात्रा कोमल वर्मा के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है. कोमल के पिता सिलाई का काम करते हैं. जब कोमल से पूछा गया तो उसने बताया कि बड़े होकर वो भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होना चाहती है. विद्यालय की तरफ से बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाने के लिए कोमल वर्मा के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्राचार्या सुमन वर्मा और दूसरे अतिथियों ने उत्कृष्ट अंक लाने वाली बालिकाओं को माला पहना कर मिठाई खिलाई और प्रतीक चिन्ह भेंट किए.

पढ़ें: RBSC 12th Arts result: किसान का बेटा बना टॉपर, स्वागत में जमकर झूमे ग्रामीण

12वीं कला संकाय का परीक्षा परिणाम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं कला संकाय के घोषित परिणाम में भी राजधानी के बच्चों ने बाजी मारी. इसमें जयपुर के नागेंद्र मीणा ने जहां 96.40 प्रतिशत, तो वहीं साक्षी वशिष्ठ ने 96.20 अंक हासिल किए. इसमें प्रदेश का कुल परिणाम 90.70 फीसदी रहा. जिसमें छात्राओं का 93.10 प्रतिशत तो छात्रों का परिणाम 88.45 प्रतिशत रहा. 12वीं कला वर्ग में इस साल 5 लाख 90 हजार 923 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इन कुल छात्रों में से 2 लाख 83 हजार 503 छात्र फर्स्ट डिवीजन और 2 लाख 16 हजार 837 छात्र सेकेंड डिवीजन से पास हुए. जबकि 26,094 छात्रों ने थर्ड डिवीजन से परीक्षा उत्तीर्ण की. वहीं, अगर राजधानी की बात की जाए तो यहां नागेंद्र मीणा 96.40 अंक हासिल कर टॉपर्स में जगह बनाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.