झुंझुनूं. भारत के सबसे बड़ी तांबा उत्पादक सार्वजनिक कंपनियों में से एक हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में ठेका कंपनी से जुड़े मजदूरों की हड़ताल के समर्थन में अब व्यापारी भी आ गए हैं. कर्मचारियों की हड़ताल 36 दिनों से चल रही है तो वहीं 4 दिन से अब कर्मचारी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं. इनमें से भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों की तबीयत भी बिगड़ गई और उसके बाद से एचसीएल के मेन गेट पर तनाव का माहौल है. इसके चलते कर्मचारियों के समर्थन में खेतड़ी नगर के व्यापारियों ने बाजार बंद कर उनको समर्थन दिया है. कर्मचारियों के समर्थन में खेतड़ी नगर के तीनों बाजार बंद रहे.
आसपास के ग्रामीण भी जुटने लगे समर्थन में
यहां पर काम करने वाले ज्यादातर मजदूर आसपास के गांव के रहने वाले हैं और इसलिए ग्रामीण भी हड़ताल को समर्थन दे रहे हैं. कर्मचारियों के समर्थन में व्यापारियों के बाजार बंद करने के बाद आसपास के गांव के लोग भी उनको समर्थन करने के लिए जल्दी कोई कदम उठा सकते हैं.
कंपनी का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित
वहीं दूसरी ओर लगातार चल रही हड़ताल की वजह से कंपनी के उत्पादन भी खासा असर पड़ा है. प्लांट के ठप होने जैसी स्थिति है. कुछ कर्मचारी जरूर काम पर जा रहे हैं. लेकिन, उन्हें भी अन्य कर्मचारी रोकने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में यदि हड़ताल लम्बी चली तो उत्पादन और भी ज्यादा गिर सकता है.