ETV Bharat / state

झुंझुनू के लाल ने किया न्यूजीलैंड में नाम रोशन, वेट लिफ्टिंग में जमाया स्वर्ण पदक पर कब्जा

झुंझुनू के अजय सिहं ने नया रिकार्ड बनाते हुए न्यूजीलैंड के सामोआ शहर में चल रही कामनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत देश की तरफ से खेलते हुए 81 किलो भार वर्ग स्नैच में स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया है.

अजय सिंह ने अपने नाम किया स्वर्ण पदक
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 2:43 AM IST

चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के अजय सिंह शेखावत ने ना केवल अपने गांव खुड़ोत का नाम रोशन किया है, बल्कि कॉमनवेल्थ का नया रिकॉर्ड भी बना दिया है. इसे लेकर पूरे गांव में हर्ष की लहर है. अजय सिंह ने 6 से 15 जुलाई तक न्यूजीलैंड के सामोआ शहर में चल रही कामनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत देश की तरफ से खेलते हुए 81 किलो भार वर्ग स्नैच में 148 किलो और क्लीन एंड जर्क में 190 किलो कुल 338 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया.

झुंझुनू के लाल वेटलिफ्टर अजय सिंह का कामनवेल्थ में रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मैडल


22 वर्षीय अजय ने अपने तीनों प्रयासो में पहली स्पर्धा स्नैच में क्रमशः 140 किलो, 144 किलो, 148 किलो तथा दूसरी स्पर्धा क्लीन एंड जर्क में क्रमशः 172 किलो, 180 किलो, 190 किलो उठाकर दी गई सभी लिफ्ट में सफलता प्रात की. और कामनवेल्थ और नेशनल में नए रिकॉर्ड अपने नाम भी किये. अजय सिंह का परिवार अभी फिलहाल जयपुर में रह रहा है. लेकिन, अजय के गांव में जबरदस्त खुशी का माहोल है. अजय सिंह वर्तमान में भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं, और उनके पिता भी सेना से सेवानिवृत्त हैं.


यह प्रतियोगिता 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक के लिए क्वालीफाइंग भी है. अजय ने चीन में इसी साल अप्रैल में हुई एशियन चैंपियनशिप के 320 किलो के टोटल को सुधारते हुए 18 किलो अधिक वजन से अपनी अभी तक की बेस्ट परफॉरमेंस दी. कॉमनवेल्थ से पूर्व अजय ने 5 जून से 5 जुलाई तक एक महीने के लिए ऑस्ट्रेलिया में प्रतियोगीता पूर्व गहन प्रशिक्षण भी प्राप्त किया था. अजय वर्तमान में एनआईएस पटियाला में सीनियर कोच विजय शर्मा और जयपुर निवासी असिस्टेंट कोच प्रमोद शर्मा के पास ट्रैनिंग ले रहे है. इस उपलब्धि पर इंडियन वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव सहदेव यादव और राजस्थान वेट लिफ्टिंग संघ के संयुक्त सचिव प्रमोद खंडेलवाल ने बधाई दी.

इससे पूर्व भी अजय कामनवेल्थ चैंपियनशिप 2015 (पुणे) में रजत , 2016 (मलेशिया) जूनियर और सीनियर दोनों में स्वर्ण एवं 2017 (ऑस्ट्रेलिया) में स्वर्ण पदक सहित कई बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीत चुके हैं. अजय को खेल में विशेष उपलब्धियों के कारण राज्य सरकार द्वारा महाराणा प्रताप अवार्ड भी मिल चुका है.

चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के अजय सिंह शेखावत ने ना केवल अपने गांव खुड़ोत का नाम रोशन किया है, बल्कि कॉमनवेल्थ का नया रिकॉर्ड भी बना दिया है. इसे लेकर पूरे गांव में हर्ष की लहर है. अजय सिंह ने 6 से 15 जुलाई तक न्यूजीलैंड के सामोआ शहर में चल रही कामनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत देश की तरफ से खेलते हुए 81 किलो भार वर्ग स्नैच में 148 किलो और क्लीन एंड जर्क में 190 किलो कुल 338 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया.

झुंझुनू के लाल वेटलिफ्टर अजय सिंह का कामनवेल्थ में रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मैडल


22 वर्षीय अजय ने अपने तीनों प्रयासो में पहली स्पर्धा स्नैच में क्रमशः 140 किलो, 144 किलो, 148 किलो तथा दूसरी स्पर्धा क्लीन एंड जर्क में क्रमशः 172 किलो, 180 किलो, 190 किलो उठाकर दी गई सभी लिफ्ट में सफलता प्रात की. और कामनवेल्थ और नेशनल में नए रिकॉर्ड अपने नाम भी किये. अजय सिंह का परिवार अभी फिलहाल जयपुर में रह रहा है. लेकिन, अजय के गांव में जबरदस्त खुशी का माहोल है. अजय सिंह वर्तमान में भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं, और उनके पिता भी सेना से सेवानिवृत्त हैं.


यह प्रतियोगिता 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक के लिए क्वालीफाइंग भी है. अजय ने चीन में इसी साल अप्रैल में हुई एशियन चैंपियनशिप के 320 किलो के टोटल को सुधारते हुए 18 किलो अधिक वजन से अपनी अभी तक की बेस्ट परफॉरमेंस दी. कॉमनवेल्थ से पूर्व अजय ने 5 जून से 5 जुलाई तक एक महीने के लिए ऑस्ट्रेलिया में प्रतियोगीता पूर्व गहन प्रशिक्षण भी प्राप्त किया था. अजय वर्तमान में एनआईएस पटियाला में सीनियर कोच विजय शर्मा और जयपुर निवासी असिस्टेंट कोच प्रमोद शर्मा के पास ट्रैनिंग ले रहे है. इस उपलब्धि पर इंडियन वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव सहदेव यादव और राजस्थान वेट लिफ्टिंग संघ के संयुक्त सचिव प्रमोद खंडेलवाल ने बधाई दी.

इससे पूर्व भी अजय कामनवेल्थ चैंपियनशिप 2015 (पुणे) में रजत , 2016 (मलेशिया) जूनियर और सीनियर दोनों में स्वर्ण एवं 2017 (ऑस्ट्रेलिया) में स्वर्ण पदक सहित कई बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीत चुके हैं. अजय को खेल में विशेष उपलब्धियों के कारण राज्य सरकार द्वारा महाराणा प्रताप अवार्ड भी मिल चुका है.

Intro:चिड़ावा। झुंझुनू के निवासी अजय सिंह शेखावत ने ना केवल अपने गांव खुडोत का नाम रोशन किया है बल्कि कॉमनवेल्थ का नया रिकॉर्ड भी बना दिया है। इसे लेकर पूरे गांव में हर्ष की लहर है और लोगों ने मिठाइयां बांटकर एक दूसरे को बधाइयां दी। अजय सिंह ने 6 से 15 जुलाई तक न्यूज़ीलैंड के सामोआ शहर में चल रही कामनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत देश की तरफ से खेलते हुए 81 किलो भार वर्ग में स्नैच में 148 किलो और क्लीन एंड जर्क में 190 किलो कुल 338 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया। 22 वर्षीय अजय ने अपने तीनों प्रयासो में पहली स्पर्धा स्नैच में क्रमशः 140 किलो, 144 किलो, 148 किलो तथा दूसरी स्पर्धा क्लीन एंड जर्क में क्रमशः 172 किलो, 180 किलो, 190 किलो उठाकर दी गई सभी लिफ्ट में सफलता प्रात की और कामनवेल्थ व नेशनल में नए रिकॉर्ड अपने नाम भी किये। अजय सिंह का परिवार अभी फिलहाल जयपुर रहा है लेकिन गांव में उसके चाचा ताऊ व साथियों में जबरदस्त खुशी है। अजय सिंह वर्तमान में भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं और उनके पिता भी सेना से सेवानिवृत्त हैं।




यह प्रतियोगिता 2020 में टोकियो में होने वाली ओलिंपिक क्वालीफाइंग भी है। अजय ने चीन में इसी साल अप्रैल में हुई एशियन चैंपियनशिप के 320 किलो के टोटल को सुधारते हुए 18 किलो अधिक वजन से अपनी अभी तक की बेस्ट परफॉरमेंस दी। कॉमनवेल्थ से पूर्व अजय ने 5 जून से 5 जुलाई तक एक महीने के लिए ऑस्ट्रेलिया में प्रतियोगीता पूर्व गहन प्रशिक्षण भी प्राप्त किया था। अजय वर्तमान में एनआईएस पटियाला में सीनियर कोच विजय शर्मा और जयपुर निवासी असिस्टेंट कोच प्रमोद शर्मा के पास ट्रैनिंग ले रहे है। इस उपलब्धि पर इंडियन वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव सहदेव यादव व राजस्थान वेट लिफ्टिंग संघ के संयुक्त सचिव प्रमोद खंडेलवाल ने बधाई दी।

इससे पूर्व भी अजय कामनवेल्थ चैंपियनशिप 2015 (पुणे) में रजत , 2016 (मलेशिया) जूनियर और सीनियर दोनों में स्वर्ण एवं 2017 (ऑस्ट्रेलिया) में स्वर्ण पदक सहित कई बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीत चुके है। खेल में विशेष उपलब्धियों के कारण राज्य सरकार द्वारा महाराणा प्रताप अवार्ड भी मिल चुका है।


बाइट वन संदीप सिंह, अजय सिंह का साथी

बाइट 2 अनिल कुमार सरपंच प्रतिनिधि

बाइट 3 रामपाल सिंह ग्रामीण साथीBody:GConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.