ETV Bharat / state

उदयपुरवाटी के कारखाने से औजार समेत 32 हजार की चोरी

झुंझुनू के उदयपुरवाटी में कृष्णा स्टील वर्कशॉप कारखाने में  अज्ञात चोरों ने चोरी की. कारखाने के गल्ले में रखे 32 हजार और वेल्डिंग मशीन फोल्डर गलेलेंडर चोरी कर ले गए.. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Unknown thieves steal, कारखाने से अज्ञात चोरों ने चोरी की
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 5:44 PM IST

उदयपुरवाटी ( झुंझुनू). कस्बे के तीन नंबर चुंगी से भूरीकुड़ी जाने वाले वार्ड नंबर 3 में स्थित कृष्णा स्टील वर्कशॉप कारखाने में गल्ले में रखे 32 हजार और वेल्डिंग मशीन फोल्डर गलेलेंडर चोरी कर ले गए. इस वारदात का पता कारखाना मालिक रामकिशन सैनी को कारखाने में झाड़ू लगाने के दौरान पता चला.

कारखाने से अज्ञात चोरों ने चोरी की

पढे़ं- BSP से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक जोगिंदर अवाना ने कहा- बिना शर्त के की है पार्टी ज्वाइन

जब रामकिशन को गले में रखें 32 हजार और वेल्डिंग मशीन फोल्डर गलेलेंडर भी नहीं मिली. जिसके बाद उदयपुरवाटी पुलिस थाने में सूचना दी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना का मुआयना किया. रामकिशन ने उदयपुवाटी पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उदयपुरवाटी ( झुंझुनू). कस्बे के तीन नंबर चुंगी से भूरीकुड़ी जाने वाले वार्ड नंबर 3 में स्थित कृष्णा स्टील वर्कशॉप कारखाने में गल्ले में रखे 32 हजार और वेल्डिंग मशीन फोल्डर गलेलेंडर चोरी कर ले गए. इस वारदात का पता कारखाना मालिक रामकिशन सैनी को कारखाने में झाड़ू लगाने के दौरान पता चला.

कारखाने से अज्ञात चोरों ने चोरी की

पढे़ं- BSP से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक जोगिंदर अवाना ने कहा- बिना शर्त के की है पार्टी ज्वाइन

जब रामकिशन को गले में रखें 32 हजार और वेल्डिंग मशीन फोल्डर गलेलेंडर भी नहीं मिली. जिसके बाद उदयपुरवाटी पुलिस थाने में सूचना दी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना का मुआयना किया. रामकिशन ने उदयपुवाटी पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:उदयपुरवाटी झुंझुनू

बुरी कुड़ी पर स्थित कारखाने में चोरी अज्ञात चोरों ने किया गले पर हाथ साफ


कारखाने में रखें ओजारों पर भी किया हाथ साफ

Body:एंकर...

उदयपुरवाटी कस्बे के तीन नंबर चुंगी से भूरीकुड़ी जाने वाले वार्ड नंबर 3 में स्थित कृष्णा स्टील वर्कशॉप कारखाने में गल्ले में रखे ₹32000 व गेट का ताला तोड़ना ही बिल्डिंग मशीन गलेलेंडर चोरी कर ले गए जिसमें कारखाना मालिक रामकिशन सैनी कारखाने में झाड़ू लगाने के लिए झाड़ू उठा कर लगाने लगा तो गला नीचे पड़ा दिखाई दिया जिसमें गले में देखा तो ₹32000 नहीं मिले जिसके बाद वेल्डिंग मशीन फोल्डर गलेलेंडर भी नहीं मिला जिसके बाद उदयपुरवाटी पुलिस थाने में सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना का मुकाम आए ना किया कारखाना मालिक रामकिशन सैनी ने उदयपुवाटी पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।Conclusion:1 बाईट.. रामकिशन सैनी कारखाना मालिक

ईटीवी भारत के लिए उदयपुरवाटी से विकास कनवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.