झुंझुनू. जिले के उदयपुरवाटी उपखण्ड में स्तिथ कोट बांध का जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने रविवार को दौरा किया. यादव ने कोट बांध पर जाकर चारों तरफ के नजारे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीआई को जाब्ते में बढोत्तरी करने के निर्देश दिए.
एसपी यादव ने बताया कि कोट बांध एक रमणीक स्थल है. जिसको देखने व एन्जॉय करने के लिए काफी तादात में पर्यटक यहाँ पर आते है. पर्यटक यहां के माहौल को देखकर अति उत्साहित हो जाते है. जिससे वो सुरक्षा के इंतजाम को भूलते हुए घटना का शिकार हो जाते है. बांध में पानी की गति को देखते हुए यहां पर हर समय बचाव की टीम को तैनात किया जाएगा.
पढ़ेंः झुंझुनू में लगातार भारी बारिश, फसलों को नुकसान
यादव के साथ मे उनकी पत्नी आर्या यादव भी मौजुद रही. दोनो ने घटना स्थल के जायजे के साथ मे कोट बांध की चलती हुई चादर को कैमरे में कैद किया. इस दौरान उनके साथ मे सीआई भगवान सहाय मीणा, एएसआई राजपाल सिंह, हैड कॉस्टेबल ताराचन्द आदि मौजूद थे.