झुंझुनू. दिल्ली- बीकानेर का राजमार्ग का काम पूरे जोरों से चल रहा है. इसका एक हिस्सा फतेहपुर से झुंझुनू तक की सड़कें खराब हुआ करते थे. अब इसका काम पूरे जोरों से चल रहा है, लेकिन इसमें एक ऐसा पेंच भी फंस गया है कि हजारों लोगों के लिए मुसीबत और जान सांसत में डालने का कारण बन गया है.
हाईवे का काम सीरियासर तक ही चल रहा है, क्योंकि इसके बाद यह शहर से बाईपास निकल जाएगा. ऐसे में सीरियासर से लेकर आबूसर तक सिंगल रोड पड़ी हुई है. बारिश में ऐसे गड्ढे हो गए हैं कि गाड़ियों का निकलना मुश्किल हो रहा है.आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. वाहन चालक गिर रहे हैं. रोड को डबल करना तो दूर की बात रिपेयरिंग तक नहीं हो रही है.
यह भी पढ़ें- सीएम और डिप्टी सीएम कुर्सी के झगड़े में लगे हैं, और जनता त्राहि त्राहि कर रही हैः कैलाश चौधरी
इस मामले में स्थाई सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी कहते हैं कि यह सड़क नेशनल हाईवे अथॉरिटी के पास है. एनएच अथॉरिटी कहती है कि अभी बारिश का समय है, काम नहीं करवा सकते है. तो कभी कहते हैं कि बारिश के बाद काम शुरू होगा.
जबरदस्त यातायात है इस सड़क पर
यह सड़क किले और हवेलियों के मशहूर मंडावा के अलावा दर्जनों गांवों को भी जिला मुख्यालय से जोड़ती है. वहीं दिल्ली बीकानेर का यातायात भी बाईपास बनने तक इसी से आ रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी कि कब तक इस सड़क का उद्धार होगा, क्योंकि सार्वजनिक निर्माण विभाग के कैलेंडर के अनुसार भी 15 सितंबर के बाद बारिश का सीजन खत्म हो जाएगा.