झुंझुनू. जिला मुख्यालय पर लगभग एक माह पहले ज्वेलर की दुकान में हुई डकैती के मामले में प्रदर्शन और जाम करने वाले लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. बता दें कि जिले में एक ज्वेलर्स की दुकान पर लूट की नीयत से आए बदमाशों ने दुकान के मालिक जतिन सोनी को गोली मार दी थी. जिसकी इलाज के दौरान बुधवार को जतिन सोनी की मौत हो गई थी.
इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने गुरुवार को स्टेट हाईवे जाम कर दिया था. बाद में लोग शव को जिला कलेक्ट्री पर लेकर पहुंचे. लेकिन मंडावा विधानसभा में उपचुनाव होने की वजह से आदर्श आचार संहिता और धारा 144 लागू है. इसलिए पुलिस ने तीन नामजद सहित करीब डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ उग्र आंदोलन का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने आंदोलन के दौरान बाकायदा वीडियोग्राफी करवाई थी और अब उसके आधार पर अन्य लोगों को नामजद किया गया है.
पढ़ेंः जतिन सोनी हत्याकांड मामलाः नागौर में स्वर्णकार समाज का प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
बता दें कि आंदोलन करने वालों पर खुद थानाधिकारी गोपाल सिंह ढाका की ओर मामला दर्ज करवाया गया है. लेकिन मामला लोगों की भावना से जुड़ा होने की वजह से पुलिस बोलने को तैयार नहीं है. हालांकि, पुलिस की ओर से जारी अधिकृत प्रेस नोट में इसकी जानकारी दी गई है. पुलिस इसलिए भी बोलने को तैयार नहीं है, क्योंकि डकैती का मुख्य आरोपी सहित दो लोग अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं. इसमें केवल शूटर ही पुलिस की पकड़ में आया है.