झुंझुनू. पुलिस ने स्पेशल ड्राइव जोन अभियान के बाद अब आई एम सेफ कैंपेन शुरू किया है. स्पेशल ड्राइव जोन में जहां एक विशेष जगह पर सारे यातायात नियमों की पालना करना पड़ती था. इसके लिए पुलिस का बड़ा जाब्ता तैयार रहता था. अब आई एम सेफ कैंपेन में पुलिस मुख्यालय की पहल पर ट्रैफिक सेफ्टी ड्राइवर अभियान के तहत शुक्रवार और शनिवार को शहर के लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी जाएगी.
नियमों की पालना करो और पुलिस के साथ फोटो
इस अभियान के तहत वे सभी नागरिक जो आदर्श रूप से ट्रैफिक नियमों जैसे बाइक हेलमेट पहनकर चलाना, फोर व्हीलर में सीट बेल्ट पहनना, गति सीमा में वाहन चलाना आदि की पूर्ण रूप से पालना करेंगे. उनकी पुलिस के साथ फोटो क्लिक की जाएगी. उसको वह अपने फेसबुक में ट्विटर पेज पर पुलिस को टैग करते हुए अपडेट कर सकेंगे.
पढ़ें- जालोर: पुलिस ने जुआ खेलते हुए 16 लोगों को किया गिरफ्तार
इससे अन्य नागरिकों को भी नियमों की पालना करने की प्रेरणा मिलेगी. इसके अलावा ऐसे लोगों को झुंझुनू पुलिस की ओर से विशेष तौर पर सम्मानित भी किया जाएगा.