ETV Bharat / state

झुंझुनूं: सुल्ताना में गुजरात और जयपुर से आए युवकों को किया क्वॉरेंटाइन

सुल्ताना कस्बे में अन्य प्रदेशों और संक्रमित इलाकों से आए लोगों क्वॉरेंटाइन किया गया है. कस्बे का दो लोगों को सैंपल जांच के लिए की श्रीधर यूनिवर्सिटी भर्ती करवाया गया है. इसी के साथ लगातार लोगों कि स्क्रीनिंग की जा रही है.

झुंझुनू न्यूज़ , सुल्ताना क़स्बा,  2 लोगों क्वारेंटाइन , श्रीधर यूनिवर्सिटी में भर्ती , Jhunjhunu News, Sultana Town,  2 people quarantine,  Admitted to Sridhar University
युवकों को किया क्वॉरेंटाइन
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 10:02 AM IST

चिड़ावा (झुंझुनूं). कोरोना संक्रमण के चलते सुलताना कस्बे में अन्य प्रदेशों और संक्रमित इलाकों से आए लोगों को लेकर सुल्ताना पीएचसी की टीमें सतर्क हैं. कस्बे से दो लोगों को क्वॉरेंटाइन कर चिड़ावा की श्रीधर यूनिवर्सिटी भर्ती करवाया गया है. जहां उनके सैम्पल लिए जाएंगे. दोनों युवक गुजरात और जयपुर से लौटे थे.

सुल्ताना में 7 अप्रैल तक विदेशों, अन्य प्रदेशों और कोरोना संक्रमण प्रभावित इलाकों से करीब 250 लोगों के आने की जानकारी के बाद सुल्ताना पीएचसी प्रभारी डॉ. रितु कुमारी ने स्क्रीनिंग टीमों से मॉनिटरिंग करने को कहा. चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा सुल्ताना और मालूपुरा में स्क्रीनिंग की गई थी.

ये पढ़ें- झुझुनूं: नवलगढ़ में भीड़ को सब्जी बेचने और एंबुलेंस रोकने वाले 5 लोग गिरफ्तार

पीएचसी प्रभारी डॉ. रितु कुमारी ने बताया कि सुल्ताना में 5 टीमों ने सुल्ताना के मुस्लिम मोहल्ला, जोड़िया रोड, हरिजन मोहल्ला, मालियों की ढाणी के 354 घरों से 1318 लोगों की स्क्रीनिंग की है. इस दौरान 3 लोगों में खांसी, जुकाम के लक्षण पाए गए थे. जिन्हें सुल्ताना पीएचसी में उपचार कराया गया.

इसी के साथ उन्होंने बताया कि सुल्ताना पीएचसी के सब सेन्टर मालूपुरा में डॉ. नरेंद्र कुमार के साथ टीमों ने 280 घरों के 1215 लोगों की स्क्रीनिंग की थी. जिसके बाद मालूपुरा में अन्य प्रदेशों और संक्रमण प्रभावित इलाकों से लौटे 25 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है. टीम ने इनके हाथों पर सील लगाकर इन्हें पाबंद करते हुए इनके घरों पर नोटिस लगा दिया है.

चिड़ावा (झुंझुनूं). कोरोना संक्रमण के चलते सुलताना कस्बे में अन्य प्रदेशों और संक्रमित इलाकों से आए लोगों को लेकर सुल्ताना पीएचसी की टीमें सतर्क हैं. कस्बे से दो लोगों को क्वॉरेंटाइन कर चिड़ावा की श्रीधर यूनिवर्सिटी भर्ती करवाया गया है. जहां उनके सैम्पल लिए जाएंगे. दोनों युवक गुजरात और जयपुर से लौटे थे.

सुल्ताना में 7 अप्रैल तक विदेशों, अन्य प्रदेशों और कोरोना संक्रमण प्रभावित इलाकों से करीब 250 लोगों के आने की जानकारी के बाद सुल्ताना पीएचसी प्रभारी डॉ. रितु कुमारी ने स्क्रीनिंग टीमों से मॉनिटरिंग करने को कहा. चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा सुल्ताना और मालूपुरा में स्क्रीनिंग की गई थी.

ये पढ़ें- झुझुनूं: नवलगढ़ में भीड़ को सब्जी बेचने और एंबुलेंस रोकने वाले 5 लोग गिरफ्तार

पीएचसी प्रभारी डॉ. रितु कुमारी ने बताया कि सुल्ताना में 5 टीमों ने सुल्ताना के मुस्लिम मोहल्ला, जोड़िया रोड, हरिजन मोहल्ला, मालियों की ढाणी के 354 घरों से 1318 लोगों की स्क्रीनिंग की है. इस दौरान 3 लोगों में खांसी, जुकाम के लक्षण पाए गए थे. जिन्हें सुल्ताना पीएचसी में उपचार कराया गया.

इसी के साथ उन्होंने बताया कि सुल्ताना पीएचसी के सब सेन्टर मालूपुरा में डॉ. नरेंद्र कुमार के साथ टीमों ने 280 घरों के 1215 लोगों की स्क्रीनिंग की थी. जिसके बाद मालूपुरा में अन्य प्रदेशों और संक्रमण प्रभावित इलाकों से लौटे 25 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है. टीम ने इनके हाथों पर सील लगाकर इन्हें पाबंद करते हुए इनके घरों पर नोटिस लगा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.