चिड़ावा (झुंझुनू). जहां एक तरफ कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए पुलिस सख्ती के साथ जुटी हुई है. वहीं कुछ ऐसे भी पुलिसकर्मी हैं, जो इस हालात में भी अपनी भ्रष्टाचार की आदत से बाज नहीं आ पा रहे हैं. चिड़ावा थाना क्षेत्र की चनाना चौकी में पुलिस ने एक युवक से अवैध तरीके से पैसे वसूल लिए.
जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल की रात खाजपुर निवासी प्रमेंद्र अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रहा था, इस दौरान गश्त कर रही चनाना चौकी पुलिस की जीप ने उन्हें रोका और उनके साथ मारपीट की. उसके बाद गिरफ्तारी का डर दिखाकर उनसे पैसों की मांग की. उनके पास कैश नहीं होने पर उन्हें पेट्रोल पंप ले गए और कार्ड स्वाइप करवाकर 13 हजार रुपए वसूल लिए.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शेखावाटी का लाल शहीद, 22 साल के थे छत्रपाल सिंह
जब ये मामला उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा तो चनाना चौकी प्रभारी देवेंद्र यादव ने कांस्टेबल महिपाल और विकास मीणा को चनाना चौकी से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया. चिड़ावा डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि उम्मेद सिंह को नया चौकी प्रभारी बनाया गया है.