उदयपुरवाटी, (झुंझुनू). कोट बांध पर बीते 14 अगस्त को हुए मर्डर मामले में एससी एसटी समाज ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. मामले को लेकर समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने उदयपुरवाटी थानाधिकारी से मुलाकात की है.
एसीएसटी समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से सीआई भगवान सहाय मीणा को अवगत करवाते हुए मर्डर मामले में बकाया आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग है. मांग पूरी नहीं होने पर तीन दिन बाद मीणा समाज सड़कों पर विरोध करने की चेतावनी दी गई है. मामले में सीआई ने 3 दिन में सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें: AIIMS Fire : कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग, कूलिंग का काम शुरू
बता दें कि उदयपुरवाटी के कोट बांध पर पकौड़ी उठाकर खाने की बात पर कहासुनी होने के बाद, मारपीट हुई. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि श्रीमाधोपुर के सचिन मीणा को स्थानीय लोगों ने मौत के घाट उतार दिया.
बता दें कि थाना अधिकारी ने अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर, न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. जिसमें से एक बाल अपचारी को निरूध किया गया है. वहीं पुलिस ने अब तक अर्जुनपुरा थोई निवासी रामवतार गुर्जर, गैरोठ निवासी फूलचंद गुर्जर, पिंटू गुर्जर, रतन गुर्जर, को गिरफ्तार किया गया है.