झुंझुनू. नगर परिषद क्षेत्र में सड़कों पर जागरूकता अभियान चलाने के बाद प्रशासन शहर के भीतरी इलाकों पर विशेष जोर दे रहा है. इसलिए, नगर परिषद अब कोरोना जन-जागरूकता आंदोलन के तहत वार्डों के भीतरी इलाकों में अभियान चलाएगा. इसके लिए नगर परिषद की 10 टीमों के साथ विभिन्न संगठनों की विशेष टीमें गठित की जा रही हैं.
जागरूकता अभियान के लिए बनाई जा रही इन विशेष टीमों का गठन शाखा के हिसाब से किया जा रहा है. इसके अलावा सामाजिक संगठनों का सहयोग लेकर वार्ड के भीतरी इलाकों और कच्ची बस्तियों में कोरोना जागरूकता को लेकर काम किया जाएगा. इसके लिए नगर परिषद ने मैपिंग करा ली है. आयुक्त ने बताया कि नगर परिषद अब तक 203 जागरूकता रैली निकाल चुका है. जिनसे 443 जगहों पर लोगों को कोरोना के प्रति जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः करवा चौथ 2020: जानिए कैसे करवा चौथ मनाती हैं जवानों की पत्नियां!
लगातार बांटे जा रहे हैं मास्क
नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल चौधरी ने प्रदेश में 2 अक्टूबर से शुरू किए गए कोरोना जागरूकता अभियान के तहत जिले में अब तक करीब 31 हजार लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा चुका है. साथ ही नगर परिषद की टीमें शहर के विभिन्न इलाकों में 16 हजार मास्क बांट चुकी है. वहीं, जिला प्रशासन की टीम ने करीब 27 हजार मास्क वितरित किए हैं.