झुंझुनू. नगर परिषद के चुनाव होने वाले हैं और इसके लिए प्रभारी मंत्री व शिक्षा मंत्री आवेदन लेने के लिए झुंझुनू आए लेकिन इस बैठक में भी झुंझुनू विधायक बृजेंद्र ओला दिखाई नहीं दिए जबकि उन्होंने अलग से एक दिन पहले ही अपने निवास पर आवेदन ले लिए थे.
ऐसे में कुछ आवेदन कर्ता दोबारा आवेदन देने भी पहुंचे वही इस बारे में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने पूछने पर सवाल को टालते हुए कहा कि हम सब एक हैं और इसलिए इस तरह की कोई बात नहीं है. जबकि डोटासरा ही मंडावा विधानसभा उपचुनाव में भी प्रभारी थे और इस दौरान उन्होंने लंबे समय तक यही कैंप किया था जबकि तब भी यह चर्चा उनके सामने बार-बार आ रही थी कि ओला परिवार चुनाव में भाग नहीं ले रहा है.
टिकट दिलवाने वाले की होगी जिम्मेदारी
वही इस बारे में प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि जो टिकट दिलाएगा उसकी चेयरमैन के लिए वोट दिलाने की भी जिम्मेदारी होगी और इसमें विधायक भी शामिल है. वहीं उनसे यह पूछने पर कि किसकी अनुशंसा पर टिकट मिलेगा उन्होंने कहा कि राय सबकी ली जाएगी लेकिन अंतिम फैसला मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ही करेंगे.