ETV Bharat / state

झुंझुनू का इनोवेटर मेहुल जाएगा जापान, उनकी बनाई बैशाखी मॉडल का हुआ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन - झुंझुनू का इनोवेटर मेहुल

झुंझुनू के मेहुल सिंह ने जिले का ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है. मेहुल ने एक ऐसा बैशाखी मॉडल तैयार किया है, जिसके इस्तेमाल से दिव्यांगजनों को काफी सहूलियत होगी. वहीं, मेहुल के इस इनोवेशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया (Jhunjhunu innovator Mehul Singh) गया है.

Jhunjhunu innovator Mehul Singh
Jhunjhunu innovator Mehul Singh
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 7:42 PM IST

Updated : Jun 4, 2023, 10:11 PM IST

झुंझुनू का इनोवेटर मेहुल जाएगा जापान

झुंझुनू. विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से डूंडलोद पब्लिक स्कूल झुंझुनू के छात्र मेहुल सिंह को इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत साकूरा एक्सचेंज प्रोग्राम ऑफ जापान के लिए चयनित किया गया है. स्कूल के संस्थापक बीएल रणवा ने बताया कि काली पहाड़ी निवासी छात्र मेहुल सिंह जब कक्षा 8 में अध्ययनरत थे, तभी उन्होंने दिव्यांगों के लिए खास बैशाखी का मॉडल तैयार किया था. जिसके इस्तेमाल से उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. साथ ही उसमें छाता, मोबाइल ग्रिपर, टॉर्च और पावर बैंक लगाया गया था, ताकि दोनों हाथों से बैशाखी लेकर चलने पर भी उन्हें कोई परेशानी न हो.

इस मॉडल को तैयार करने में साइंस की अध्यापिका अनिता शेखावत और प्राचार्य सतबीर सिंह का विशेष योगदान रहा. मेहुल सिंह के मॉडल को विश्व स्तर पर मान्यता मिलने और जापान जाने की सूचना पर उसके परिवार व विद्यालय स्टाफ में खुशी का माहौल है. इस मौके पर सहायक जिला शिक्षा अधिकारी उम्मेद सिंह महला, सचिव बीएल रणवा और प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह ने मेहुल को बधाई दी.

इसे भी पढ़ें - Ground Report : जानें कैसा होगा देश का पहला कोचिंग हब, छात्रों को मिलेंगी ये सुविधाएं

प्रदेश के 13 विद्यार्थियों का हुआ चयन, जापान जाएंगे - इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत प्रदेश के 13 विद्यार्थियों का साकुरा एक्सचेंज प्रोग्राम ऑफ जापान के लिए चयन हुआ है. इनमें झुंझुनू से एक मात्र छात्र डूंडलोद पब्लिक स्कूल के मेहुल सिंह है. इसके अलावा जालौर से जितेंद्र कुमार, उदयपुर से शैलेंद्र सिंह देवड़ा, टोंक से इंद्र प्रसाद गोठवाल, सीकर से निकिता वर्मा, हनुमानगढ़ से आफरीन, अजमेर से तनु सिंह, झालावाड़ से मनीषा, कुचामन नागौर से छोटी, बीकानेर से अभय प्रताप सिंह, हनुमानगढ़ से खुशवीर कौर, चितौड़गढ़ से ममता चौधरी और अलवर से मनमोहन सिंह का चयन हुआ है.

झुंझुनू का इनोवेटर मेहुल जाएगा जापान

झुंझुनू. विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से डूंडलोद पब्लिक स्कूल झुंझुनू के छात्र मेहुल सिंह को इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत साकूरा एक्सचेंज प्रोग्राम ऑफ जापान के लिए चयनित किया गया है. स्कूल के संस्थापक बीएल रणवा ने बताया कि काली पहाड़ी निवासी छात्र मेहुल सिंह जब कक्षा 8 में अध्ययनरत थे, तभी उन्होंने दिव्यांगों के लिए खास बैशाखी का मॉडल तैयार किया था. जिसके इस्तेमाल से उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. साथ ही उसमें छाता, मोबाइल ग्रिपर, टॉर्च और पावर बैंक लगाया गया था, ताकि दोनों हाथों से बैशाखी लेकर चलने पर भी उन्हें कोई परेशानी न हो.

इस मॉडल को तैयार करने में साइंस की अध्यापिका अनिता शेखावत और प्राचार्य सतबीर सिंह का विशेष योगदान रहा. मेहुल सिंह के मॉडल को विश्व स्तर पर मान्यता मिलने और जापान जाने की सूचना पर उसके परिवार व विद्यालय स्टाफ में खुशी का माहौल है. इस मौके पर सहायक जिला शिक्षा अधिकारी उम्मेद सिंह महला, सचिव बीएल रणवा और प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह ने मेहुल को बधाई दी.

इसे भी पढ़ें - Ground Report : जानें कैसा होगा देश का पहला कोचिंग हब, छात्रों को मिलेंगी ये सुविधाएं

प्रदेश के 13 विद्यार्थियों का हुआ चयन, जापान जाएंगे - इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत प्रदेश के 13 विद्यार्थियों का साकुरा एक्सचेंज प्रोग्राम ऑफ जापान के लिए चयन हुआ है. इनमें झुंझुनू से एक मात्र छात्र डूंडलोद पब्लिक स्कूल के मेहुल सिंह है. इसके अलावा जालौर से जितेंद्र कुमार, उदयपुर से शैलेंद्र सिंह देवड़ा, टोंक से इंद्र प्रसाद गोठवाल, सीकर से निकिता वर्मा, हनुमानगढ़ से आफरीन, अजमेर से तनु सिंह, झालावाड़ से मनीषा, कुचामन नागौर से छोटी, बीकानेर से अभय प्रताप सिंह, हनुमानगढ़ से खुशवीर कौर, चितौड़गढ़ से ममता चौधरी और अलवर से मनमोहन सिंह का चयन हुआ है.

Last Updated : Jun 4, 2023, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.