झुंझुनू. केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे NMC बिल का अखिल राजस्थान से सेवारत चिकित्सक संघ कड़ा विरोध कर रहा है. झुंझुनू में भी इसके विरोध में प्रदर्शन किया गया और काली पट्टी बांधी गई. चिकित्सकों ने आरोप लगाया कि इस बिल के जरिए स्वास्थ्य ढांचे को समाप्त करने का काम किया जाएगा.
आंदोलनकारियों का आरोप है कि आम जन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ के लिए रचित, साथ ही चिकित्सकों का मान मर्दन करने वाले इस काले कानून को लाया गया है. राज्य भर के सेवारत चिकित्सकों ने गुरुवार को सुबह 8 से 10 बजे तक opd सेवाओं का बहिष्कार किया और काली पट्टी बांधकर कार्य किया.
पढ़ें: #NMC बिल: सीकर में डॉक्टर्स ने किया कार्य बहिष्कार, तड़पते रहे मरीज
आपातकालीन सेवाएं और नौनिहालों के MR अभियान पर नहीं पड़ेगा असर-
संघ के प्रवक्ता डॉ कैलाश राहड ने बताया कि आपातकालीन सेवाओं और नौनीहालो को मिजल्स और रूबेला से बचाने के लिए चल रहे MR टीकाकरण कैंपेन को इस विरोध प्रदर्शन से मुक्त रखा गया है. अरिस्दा संघ सदैव चिकित्सक हितों के लिए संघर्षरत रहा है और अब भी इस NMC जैसे वाले कानून के वापिस होने तक संघ का यह संघर्ष जारी रहेगा. सभी सेवारत चिकित्सक अपने रेजिडेंट साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस विरोध प्रदर्शन को सफल बना कर सरकार को फिर एक बार सिर झुकाने और आर-पार के संघर्ष के लिए तैयार चुनौती देते दिखाई दे रहे है.