चिड़ावा (झुंझुनू). पिलानी विधानसभा के कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया ने मंडावा विधानसभा के उप चुनाव में कांग्रेस की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के हर कार्यकर्ता की जीत है, क्योंकि सभी कार्यकर्त्ता उप चुनाव में सक्रिय थे.
वहीं विधायक ने कहा कि इस सीट पर हमेशा कांग्रेस का दबदबा रहा है, कांग्रेस प्रत्याशी रीटा ने क्षेत्र में काफी विकास कार्य किये हैं. तभी कांग्रेस पार्टी ने इतने बड़े अंतर से जीत प्राप्त की है. उन्होंने कहा कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी ने 2008 से 2013 तक विधायक रहते हुए भी क्षेत्र में काफी विकास कार्य करवाए. उन्हीं कार्यो को जनता से सराहा और एक बार फिर रीटा को राजस्थान विधानसभा में भेजा है.
यह भी पढ़ें. खींवसर से जीत के बाद नारायण बेनीवाल ने जताया मतदाताओं का आभार, कांग्रेस सरकार पर लगाए बड़े आरोप
33 हजार 517 वोटों के अंतर से भाजपा को मात दी
कांग्रेस की प्रत्याशी रीटा चौधरी ने भाजपा के प्रत्याशी सुशीला सीगड़ा ने 33 हजार 517 वोटों के अंतर से मात दी. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कल्याण प्रभूजी मंदिर पर आतिशबाजी कर और मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत के जिन्दाबाद के नारे भी लगाए गए. वहीं इस दौरान कई कार्यकर्त्ताओं जश्न में मौजूद रहे .