झुंझुनू. जिले की बिसाऊ नगर पालिका पर कांग्रेस ने भाजपा से बोर्ड छीन लिया है और वहां पर एकतरफा जीत दर्ज की है. बिसाऊ नगर पालिका के कुल 25 वार्ड में से जहां कांग्रेस ने 17 वार्डों पर कब्जा किया है. वहीं भाजपा को केवल 5 वार्ड पर ही संतोष करना पड़ा. तीन वार्ड निर्दलीयों के खाते में गए हैं.
यहां पर मंडावा विधानसभा में हाल ही में चुनाव जीतने वाली विधायक रीटा चौधरी ने पूरा दम लगा रखा था, तो दूसरी ओर सांसद नरेंद्र इस नगरपालिका पर कब्जा बरकरार रखने के प्रयास में जुटे हुए थे क्योंकि उनका भी गृह क्षेत्र मंडावा ही है.
पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: कोटा के कैथून में कांग्रेस के 25 में से 18 प्रत्याशी जीते, भाजपा 6 पर ही सिमटी
केवल 13 वार्ड में ही बन रहा था बोर्ड
नगर पालिका में बोर्ड बनाने के लिए 25 में से केवल 13 ही वार्ड जीतने थे. जिससे किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल सके, लेकिन कांग्रेस ने 17 पर कब्जा कर लिया है. ऐसे में यह स्पष्ट हो गया है कि इस बार कांग्रेस का ही बोर्ड बिसाऊ नगर पालिका में बनने जा रहा है.