झुंझुनू. जिले में नगर परिषद के जो पुरानी व्यवस्थाओं के रिकॉर्ड हैं, उन्हें कंप्यूटराइज्ड करके नए और सुव्यवस्थित तरीके से संग्रहित करने का काम किया जा रहा है. इन पुराने रिकॉर्ड की लिस्टिंग का काम नगर परिषद के कर्मचारियों की ओर से 2 दिन की छुट्टी के दिन भी किया जा रहा है. नगर परिषद के कर्मचारी अपनी अपनी छुट्टी के दिन काम करते हुए लिस्टिंग के काम में गंभीरता लेते हुए इस कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं.
पढ़ें: उदयपुर रेंज आईजी सत्यवीर सिंह की कोर्ट में पेशी से छूट वाली याचिका को ACB कोर्ट ने किया खारिज
नगर पालिका की ईओ अनीता ने बताया कि इसके लिए 2 दिन तक नगर परिषद के सभी कर्मचारी अपनी-अपनी शाखा कि रिकॉर्ड्स की लिस्टिंग करके कंप्यूटराइज करने का काम करेंगे. साथ ही जो राजस्थान नगरपालिका अभिलेख 1964 और जीएफएनडीआर है, उसके अंतर्गत जिन भी लेख दस्तावेजों को नष्ट किया जाता है, उन सभी रिकॉर्ड और दस्तावेजों को नष्ट किया जाएगा. लेकिन, नष्ट करने से पहले सभी दस्तावेजों के पूर्ण ब्यौरे को कंप्यूटराइज करके सुरक्षित किया जाएगा.
गौरतलब है कि पिछले कई साल से झुंझुनू नगर परिषद में जो दस्तावेज खराब स्थिति में पडे़ थे, उनके निस्तारण के लिए नगर परिषद ने इन सभी रिकॉर्ड और दस्तावेजों को नए सिरे से कंप्यूटराइज करने की मुहिम चलाई है. इस काम में सभी कर्मचारी और नगर परिषद के अधिकारी काम में एक साथ जुटे हुए हैं, जिससे सभी रिकॉर्ड को जल्द से जल्द इकट्ठा करके लिस्टिंग का काम पूरा किया जा सके. इस प्रक्रिया के अंतर्गत जो अलग-अलग कैटेगरी के रिकॉर्ड हैं और जिनकी अलग-अलग समय सीमा निर्धारित है, उन अभिलेखों के नियमों के अंतर्गत आने वाले काफी पुराने रिकॉर्ड हैं, उनको नियमों के तहत ही नष्ट करके नए सिरे से जल्द से जल्द लिस्टिंग करके दस्तावेजों को कंप्यूटर में सुरक्षित किया जाएगा, जिससे जनता को इन दस्तावेजों से संबंधित कोई परेशानी ना उठानी पड़े.