चिड़ावा (झुंझुनू) जिले के चिड़ावा उपखंड में चिड़ावा डीवाईएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा और चिड़ावा थानाधिकारी लक्ष्मी नारायण की अगुवाई में दीपावली पर्व पर सुरक्षा के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला गया.
बता दे कि चिड़ावा डीवाईएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि शहर के कल्याण प्रभु मंदिर से फ्लैग मार्च की शुरुआत हुई. इसके बाद विवेकानंद चौक, मैन मार्केट, कबूतर खाना से होते हुए सूरजगढ़ मोड़ पर फ्लैग मार्च पहुंचा, जहां फ्लैग मार्च संपन्न हुआ. वहीं चिड़ावा डीवाईएसपी ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य दीपावली पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखना, साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को चाक-चौबंद रखना है.
पढ़ेंः झुंझुनूं: 710 ग्राम अफीम जब्त, दो गिरफ्तार
वहीं चिड़ावा डीवाईएसपी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए भी फ्लैग मार्च निकाला गया है ताकि अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों से निडर होकर स्थानीय लोग दीपावली का त्योहार मना सकें. बता दें कि फ्लैग मार्च में चिड़ावा पुलिस थाना जाब्ता के अलावा आरएससी के जवान भी मौजूद रहे.