ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर एक्शन मोड में आया प्रशासन, सोशल डिस्टेंस की पालना के दिए निर्देश - थर्मल स्कैनर किए भेंट

झुंझुनू के सूरजगढ़ में पुलिस इन दिनों कोरोना को लेकर एक्शन मोड में हैं. इस कड़ी में मंगलवार को एसडीएम प्रसाशनिक जाब्ते के साथ बाजारों के दौरे पर रही. साथ ही दुकानदारों को लॉकडाउन की पालना करने के आदेश दिए.

थर्मल स्कैनर किए भेंट, Thermal scanners presented
थर्मल स्कैनर किए भेंट
author img

By

Published : May 5, 2020, 9:18 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). विश्वव्यापी महामारी कोविड 19 से बचाव के लिए देश में लॉकडाउन का तीसरा पार्ट शुरू हो गया है. ऐसे में सूरजगढ़ उपखंड मुख्यालय पर प्रसाशन एक्शन मोड पर दिखाई दे रहा है. दोनों लॉकडाउन को सफलता पूर्वक पार करने के बाद अब इसमें भी प्रसाशन कोई लापरवाही नहीं दिखाना चाहता, इसलिए 3.0 लॉकडाउन में एसडीएम अभिलाषा सिंह के नेतृत्व प्रसाशन पूरी सख्ती बरता दिखाई दे रहा है.

एक्शन मोड में आया प्रशासन, Administration came in action mode
एक्शन मोड में आया प्रशासन

मंगलवार को एसडीएम अभिलाषा सिंह प्रसाशनिक और पुलिस जाब्ते के साथ कस्बे के बाजारों के दौरे पर रही. इस दौरान राजकीय आदेशों की अवहेलना कर दुकान खोलकर बैठे दुकानदारों को एसडीएम अभिलाषा ने फटकार लगाते हुए उनकी दुकाने बंद कराई. साथ ही उन्हें चेतावनी देते हुआ कहा की अगर दुबारा ऐसे किया तो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

पढ़ें- Special: लॉकडाउन में महिलाओं की सेनेटरी पैड की समस्या को दूर कर रही टीम 'पैडमैन'

मंडी क्षेत्र में सर्मथन खरीद केंद्र पर भी लॉकडाउन के पालना नहीं होते देख क्रय विक्रय समिति अधिकारियों और कर्मचारियों को भी एसडीएम ने खूब लताड़ लगाई. एसडीएम ने समिति के प्रबंधक को लॉकडाउन की सख्त पालना की हिदायद देते हुए सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ अन्य गाइडलाइन की पालना के भी निर्देश दिए. इस मौके पर सूरजगढ़ एसएचसो सुरेंद्र मलिक, नायब तहसीलदार सतीश राव, नीरजा कुमारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें.

आठ थर्मल स्कैनर किए भेंट

सीकर के खंडेला में कोरोना वायरस के नियंत्रण और रोकथाम के लिए एक तरफ जहां सरकारी प्रयास जारी हैं. वहीं भामाशाह भी सरकार को अपना यथासम्भव सहयोग दे रहे है. इसी कड़ी में मंगलवार को बामनवास निवासी रामप्रताप महर्षि एंड संस के कृष्ण कुमार सीताराम शर्मा ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी खण्डेला को आठ थर्मल स्कैनर भेंट किए.

पढ़ें- कोविड-19 मुख्यमंत्री राहत कोष में अब तक जमा हुए 250 करोड़ से अधिक

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश कुमार पारीक ने बताया कि महर्षि परिवार द्वारा खण्डेला ब्लॉक की थर्मल स्कैनर उपलब्ध करवाने पर महर्षि परिवार का आभार जताया और कहा कि थर्मल स्कैनर उपलब्ध होने से कोरोना के संदिग्ध रोगियों की स्क्रीनिंग में काफी मदद मिलेगी और सीमित संसाधनों से जूझ रहे कोरोना योद्धाओं का मनोबल ऊंचा होगा.

साथ ही बताया कि खण्डेला ब्लॉक में कुल 118 टीमें कार्य कर रही है और 2 हजार 360 घरों का सर्वे किया है और 19 हजार 987 सदस्यों का सर्वे किया गया है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में मेडिकल टीम भी कार्य कर रही है.

खण्डेला ब्लॉक में अभी तक 60 सैम्पल लिए गए. जिनमे 56 की रिपोर्ट आ गई जो नेगेटिव हैं. चार सैम्पल में थोई थाने में पुलिस कर्मी पॉजिटिव आने के बाद तीन सैम्पल वहां से और एक अन्य का सैम्पल लिया गया. जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है. दिनेश महर्षि ने बताया कि देश पर संकट के समय हर नागरिक का कर्तव्य है कि वो अपने तन, मन, धन से सहयोग करे.

पढ़ें- EXCLUSIVE: राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट की ईटीवी भारत से विशेष बातचीत

गौरतलब है कि महर्षि परिवार ने इससे पहले भी नौ थर्मल स्कैनर, 20 PPE किट, मास्क, ग्लब्स, हैंड सैनिटाइजर, सोडियम हाइपोक्लोराइट ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खण्डेला और अधीनस्थ संस्थाओ को भेंट कर चुके हैं. इस अवसर पर डॉ नरेश पारीक, दिनेश महर्षि, एडवोकेट सुभाष कलावटिया, उमेश कलावटिया और ब्लॉक स्टाफ उपस्थित थे.

सूरजगढ़ (झुंझुनू). विश्वव्यापी महामारी कोविड 19 से बचाव के लिए देश में लॉकडाउन का तीसरा पार्ट शुरू हो गया है. ऐसे में सूरजगढ़ उपखंड मुख्यालय पर प्रसाशन एक्शन मोड पर दिखाई दे रहा है. दोनों लॉकडाउन को सफलता पूर्वक पार करने के बाद अब इसमें भी प्रसाशन कोई लापरवाही नहीं दिखाना चाहता, इसलिए 3.0 लॉकडाउन में एसडीएम अभिलाषा सिंह के नेतृत्व प्रसाशन पूरी सख्ती बरता दिखाई दे रहा है.

एक्शन मोड में आया प्रशासन, Administration came in action mode
एक्शन मोड में आया प्रशासन

मंगलवार को एसडीएम अभिलाषा सिंह प्रसाशनिक और पुलिस जाब्ते के साथ कस्बे के बाजारों के दौरे पर रही. इस दौरान राजकीय आदेशों की अवहेलना कर दुकान खोलकर बैठे दुकानदारों को एसडीएम अभिलाषा ने फटकार लगाते हुए उनकी दुकाने बंद कराई. साथ ही उन्हें चेतावनी देते हुआ कहा की अगर दुबारा ऐसे किया तो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

पढ़ें- Special: लॉकडाउन में महिलाओं की सेनेटरी पैड की समस्या को दूर कर रही टीम 'पैडमैन'

मंडी क्षेत्र में सर्मथन खरीद केंद्र पर भी लॉकडाउन के पालना नहीं होते देख क्रय विक्रय समिति अधिकारियों और कर्मचारियों को भी एसडीएम ने खूब लताड़ लगाई. एसडीएम ने समिति के प्रबंधक को लॉकडाउन की सख्त पालना की हिदायद देते हुए सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ अन्य गाइडलाइन की पालना के भी निर्देश दिए. इस मौके पर सूरजगढ़ एसएचसो सुरेंद्र मलिक, नायब तहसीलदार सतीश राव, नीरजा कुमारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें.

आठ थर्मल स्कैनर किए भेंट

सीकर के खंडेला में कोरोना वायरस के नियंत्रण और रोकथाम के लिए एक तरफ जहां सरकारी प्रयास जारी हैं. वहीं भामाशाह भी सरकार को अपना यथासम्भव सहयोग दे रहे है. इसी कड़ी में मंगलवार को बामनवास निवासी रामप्रताप महर्षि एंड संस के कृष्ण कुमार सीताराम शर्मा ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी खण्डेला को आठ थर्मल स्कैनर भेंट किए.

पढ़ें- कोविड-19 मुख्यमंत्री राहत कोष में अब तक जमा हुए 250 करोड़ से अधिक

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश कुमार पारीक ने बताया कि महर्षि परिवार द्वारा खण्डेला ब्लॉक की थर्मल स्कैनर उपलब्ध करवाने पर महर्षि परिवार का आभार जताया और कहा कि थर्मल स्कैनर उपलब्ध होने से कोरोना के संदिग्ध रोगियों की स्क्रीनिंग में काफी मदद मिलेगी और सीमित संसाधनों से जूझ रहे कोरोना योद्धाओं का मनोबल ऊंचा होगा.

साथ ही बताया कि खण्डेला ब्लॉक में कुल 118 टीमें कार्य कर रही है और 2 हजार 360 घरों का सर्वे किया है और 19 हजार 987 सदस्यों का सर्वे किया गया है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में मेडिकल टीम भी कार्य कर रही है.

खण्डेला ब्लॉक में अभी तक 60 सैम्पल लिए गए. जिनमे 56 की रिपोर्ट आ गई जो नेगेटिव हैं. चार सैम्पल में थोई थाने में पुलिस कर्मी पॉजिटिव आने के बाद तीन सैम्पल वहां से और एक अन्य का सैम्पल लिया गया. जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है. दिनेश महर्षि ने बताया कि देश पर संकट के समय हर नागरिक का कर्तव्य है कि वो अपने तन, मन, धन से सहयोग करे.

पढ़ें- EXCLUSIVE: राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट की ईटीवी भारत से विशेष बातचीत

गौरतलब है कि महर्षि परिवार ने इससे पहले भी नौ थर्मल स्कैनर, 20 PPE किट, मास्क, ग्लब्स, हैंड सैनिटाइजर, सोडियम हाइपोक्लोराइट ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खण्डेला और अधीनस्थ संस्थाओ को भेंट कर चुके हैं. इस अवसर पर डॉ नरेश पारीक, दिनेश महर्षि, एडवोकेट सुभाष कलावटिया, उमेश कलावटिया और ब्लॉक स्टाफ उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.