चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के चिड़ावा कस्बे के समीप सुल्ताना गांव में एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए सुल्ताना चौकी प्रभारी मक्खनलाल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. राजस्थान में लॉकडाउन के दौरान संभवतया ये पहली कार्रवाई है.
बता दें कि सुल्ताना गांव की जोड़ी में चार-पांच युवक ताशपत्ती खेल रहे थे. इस दौरान मक्खनलाल ने वहां से गुजरते हुए 2 युवकों को पकड़ लिया. दो युवक की बाइक भी रह गई. मक्खनलाल उस बाइक को सुल्ताना चौकी में लेकर आ गया और उसके बाद युवकों के परिजनों से 25 हजार रुपए की मांग की. बाद में मामला 10 हजार रुपए में तय हुआ.
जानकारी के अनुसार पहले मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दी. इसके बाद इसकी सूचना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम को दी गई. सूचना मिलने पर टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
थानाधिकारी शब्बीर खान ने बताया, कि चौकी प्रभारी मक्खनलाल ने एक परिवादी को जुआ का मुकदमा नहीं बनाने और उसकी बाइक छोड़ने के एवज में 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. लेकिन बात 10 हजार रुपए में तय हुई.