झुंझुनू. कोतवाली थाना क्षेत्र के रोड नंबर 3 पर बीते रविवार को ज्वेलर्स पर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी थी. जिसमें ज्वेलर्स के मालिक जतिन घायल हो गए थे. वहीं फायरिंग के बाद लुटेरों ने लगभग 50 लाख का सोना दुकान से लूट लिया था. इसी मामले में मंगलवार को व्यापारियों ने झुंझुनू के बाजार को पूरी तरह से बंद कर दिया है.
व्यापारी एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को बाजार पूरी तरह बंद का आह्वान रखा गया है. इसके बाद से सर्राफा गल्ला अनाज सहित लगभग सारे बाजार पूरी तरह से बंद है. हालांकि आवश्यक सेवाओं और यातायात को बंद से मुक्त रखा गया है.
पढ़े: खबर का असर: जयपुर नगर निगम में अब इस्तेमाल नहीं होगी प्लास्टिक बोतल
लुटेरों ने दुस्साहस दिखाते हुए इस वारदात को अंजाम दिया था और गैंग के सरगना योगेश चाहर चरणवासी ने बकायदा अपना आईडी कार्ड दिखाकर यह कहा था कि पुलिस को बता देना योगेश आया था. पुलिस अभी गैंग के छोटे-मोटे गुर्गों को ही पकड़ने में सफल रही है और गेम में शामिल तीनों मुख्य लुटेरे अभी तक पुलिस के गिरफ्त से दूर है. ऐसे में व्यापारियों की मांग है कि जल्द से जल्द सभी मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान की जाए.