खेतड़ी (झुंझुनूं). कॉपर क्लब में शुक्रवार को जांगिड़ ब्राह्मण समाज के तत्वधान में भगवान श्री विश्वकर्मा सेवा मंडल के सौजन्य से विश्वकर्मा जयंती और प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया गया. समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा के अध्यक्ष श्रवण जांगीड़ थे. जबकी अध्यक्षता बीड़ी शर्मा ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित कैलाश शर्मा ने विधिवत रूप से पूजा एवं गायत्री हवन करवाया.
इस अवसर पर समाज के करीब 125 प्रतिभावन बच्चों का सम्मान किया गया. वहीं समाज के सेवानिवृत हुए पांच लोगों का सम्मान किया. कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार झारोड़ा और मातादीन जांगीड़ ने किया. मंडल महामंत्री जमनलाल जांगीड़ ने समाजबंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की उन्नति के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होना बहुत जरूरी है, समाज के बच्चें अच्छी शिक्षा लेकर समाज को आगे बढ़ायेगें. कार्यक्रम को नन्दलाल, श्रवण जांगीड़ और राधेश्याम ने भी अपने विचार रखें.
इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुति किए. कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया. मण्डल अध्यक्ष जयदेव जांगीड़ ने सभी आंगतुको का धन्यवाद ज्ञापित किया. इस मौके पर विजय जांगिड़, सीतराम, महेश, विजय, नवीन कुमार, आनंद जांगिड़, रामनिवास, संजीव, मुकेश, प्यारेलाल, राधेश्याम, मातादीन, कृष्णकुमार जांगिड़ सहित समाज के सैंकड़ों गणमान्य लोगों ने भाग लिया.
पढ़ें- टोंक: क्षेत्रीय वन अधिकारी ने सहायक वनपाल से की मारपीट, कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी...
जांगीड़ समाज छात्रावास का करवायेंगा निर्माण
जांगीड़ समाज ने शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया. जिसमें झुंझुनूं अध्यक्ष ने भी शिरकत की. समाजबंधुओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्रवण जांगीड़ ने कहा कि जल्द ही झुंझुनूं जिले में समाज का एक छात्रावास का निर्माण करवाया जायेगा. जिसकों लेकर गणमान्य लोगों से विचार विर्मश किया गया. इस अवसर पर समाज के सभी लोगों ने साथ देने की बात कहीं.