झुंझुनूू: सिंघाना सीएचसी में मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस, नर्सिंगकर्मियों का किया सम्मान - झुंझुनू न्यूज
झुंझुनू के सिंघना सीएचसी में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया. इस मौके पर सभी नर्सिंगकर्मियों का सम्मान किया गया. साथ ही डूमोली खुर्द पीएचसी में भी नर्स दिवस मनाया गया.
सिंघाना (झुंझुनू). जिले में सिंघाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएचसी की सबसे बड़ी नर्स एलएचवी अन्नमा मैथ्यू ने की. प्रभारी डॉ. रामकला यादव ने सिस्टर फ्लोरेंस के प्रतीक चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में नर्सिंग अधीक्षक राजेंद्र सैनी के नेतृत्व में नर्सिंग कर्मचारियों का मेडल पहनाकर सम्मान किया गया. वहीं सीएचसी में कार्यरत 59 साल की एलएचवी अन्नमा मैथ्यू को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
नर्सिंग अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद सैनी ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी पर इन नर्सिंग कर्मचारियों के सहयोग से ही विजय प्राप्त की जा सकती है. कार्यक्रम के दौरान सीएचसी की आशा मंजू देवी का भी नर्सिंग अधीक्षक ने नगद राशि और मैडल देकर सम्मान किया. साथ ही एंबुलेंस 108, 104 के कर्मचारी सुरेंद्र, नरेश, ओमप्रकाश का भी सम्मान किया गया.
ये पढ़ें: विश्व नर्से दिवस पर राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष सहित इन विशिष्ट जनों ने दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम को डॉ सत्येंद्र यादव, लेखाकार मुकेश पारीक, प्रदीप कुमार यादव, अनिल कौशिक आदी ने संबोधित किया. अंत में एलएचवी अन्नम्मा मैथ्यू ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया. इस मौके पर हर्ष स्वामी, जयवीर, अनिल, अशोक, लक्ष्मी, नीलम भास्कर, जागृति, सुशीला, अंजू, मुकेश, बाबूलाल, गोविंद, संजय जेवरिया, कृष्ण जांगिड, राजू, भंवर आदि मौजूद रहें.
डूमोली खुर्द पीएचसी में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया
डूमोली खुर्द के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को डॉ. लोकेश के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया. मेल नर्स गणेश चंद सैनी ने बताया कि मंगलवार को सिस्टर फ्लोरेंस के प्रतीक चित्र पर पुष्प अर्पित कर अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया. इस दौरान कार्यरत सभी कर्मचारियों का सम्मान किया गया. इस मौके पर सरला देवी, मुकेश देवी, मंजू मीणा, कमलेश, रवि कुमार, मंजू, दर्शन कुमार आदि मौजूद रहे.