ETV Bharat / state

झुंझुनू पहुंचे शायर इमरान प्रतापगढ़ी...डॉ सलाऊदीन चोपदार को पेश की खिराजे अकीदत - Dr. Salaudin Chopdar

मुरादाबाद यूपी से लोकसभा के प्रत्याशी रहे शायर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी निजी यात्रा पर झुंझुनू आए. इमरान यहां मरहूम डॉ सलाऊदीन चोपदार के निधन के बाद जिला मुख्यालय स्थित राजस्थान हर्बल में डॉ सलाऊदीन चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी की टीम एवं उनके परिजनों से मिलने पहुंचे.

Latest news of Jhunjhunu,  pays tribute to poet Imran Pratapgarhi,  Dr. Salaudin Chopdar
झुंझुनू पहुंचे शायर इमरान प्रतापगढ़ी
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 10:01 PM IST

झुंझुनू. मुरादाबाद यूपी से लोकसभा के प्रत्याशी रहे शायर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि डॉ चोपदार ने हमेशा दुनिया में रहते हुए मजलूमों एवं असहाय परिवार की मदद की. गत वर्ष झुंझुनू में हुए मुशायरे का जिक्र करते हुए कहा कि डॉ एसडी चोपदार के साथ पूरा दिन बिताया था. वे शालीनता एवं सद्भाव के प्रतीक थे.

Latest news of Jhunjhunu,  pays tribute to poet Imran Pratapgarhi,  Dr. Salaudin Chopdar
झुंझुनू पहुंचे शायर इमरान प्रतापगढ़ी

डॉ सलाऊदीन चोपदार के हक में हाजी फारूख खां सोती ने दुआएं मग्फिरत करवाई. प्रतापगढ़ी ने खिराजे अकीदत पेश करते हुए उनके हक में दुआ ए मग्फिरत की. इससे पूर्व डॉ सलाऊदीन चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी टीम के सदस्यों ने शायर ईमरान प्रतापगढ़ी का अग्रसेन सर्किल पर माला पहनाकर स्वागत किया. सोसायटी के सदस्यों एवं राजस्थान हर्बल के कर्मचारियों ने प्रतापगढ़ी का माला, साफा एवं शॉल पहनाकर इस्तकबाल एवं अभिनंदन किया. ईमरान प्रतापगढ़ी को सोसायटी सदस्यों ने गत वर्ष ऑल इंडिया मुशायरे की फोटो का चित्र भेंट किया.

पढ़ें- खाकी फिर शर्मसार: बछड़ी चोरी की जांच करने गए ASI पर दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाया

चिड़ावा में फन इन फाल्गुन

शहर में होली पर्व को लेकर विशेष कार्यक्रमों के आयोजन हो रहे हैं. फन इन फाल्गुन की थीम पर रंग बिरंगे रंग हर तरफ बिखर रहे हैं. इसी क्रम में झुंझुनूं के चिड़ावा में श्रीश्याम सखी दरबार द्वारा आयोजित होने वाले मासिक कीर्तन में होली के रंग दिखाई दिए.

Latest news of Jhunjhunu,  pays tribute to poet Imran Pratapgarhi,  Dr. Salaudin Chopdar
चिड़ावा में फन इन फाल्गुन

श्याम सखी सुमन जांगिड़ के निवास पर हुए मासिक कीर्तन को इस बार फन इन फाल्गुन होली स्पेशल कीर्तन रखा गया. जिसमें महिलाओं ने एक से बढकर फाल्गुनी गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. महिलाओं ने धमाल आदि गीतों पर भी जमकर मस्ती की. वहीं कान्हा के संग होली मनाने की परंपरा को निभाते हुए सजीव झांकियां भी सजाई.

झुंझुनू. मुरादाबाद यूपी से लोकसभा के प्रत्याशी रहे शायर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि डॉ चोपदार ने हमेशा दुनिया में रहते हुए मजलूमों एवं असहाय परिवार की मदद की. गत वर्ष झुंझुनू में हुए मुशायरे का जिक्र करते हुए कहा कि डॉ एसडी चोपदार के साथ पूरा दिन बिताया था. वे शालीनता एवं सद्भाव के प्रतीक थे.

Latest news of Jhunjhunu,  pays tribute to poet Imran Pratapgarhi,  Dr. Salaudin Chopdar
झुंझुनू पहुंचे शायर इमरान प्रतापगढ़ी

डॉ सलाऊदीन चोपदार के हक में हाजी फारूख खां सोती ने दुआएं मग्फिरत करवाई. प्रतापगढ़ी ने खिराजे अकीदत पेश करते हुए उनके हक में दुआ ए मग्फिरत की. इससे पूर्व डॉ सलाऊदीन चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी टीम के सदस्यों ने शायर ईमरान प्रतापगढ़ी का अग्रसेन सर्किल पर माला पहनाकर स्वागत किया. सोसायटी के सदस्यों एवं राजस्थान हर्बल के कर्मचारियों ने प्रतापगढ़ी का माला, साफा एवं शॉल पहनाकर इस्तकबाल एवं अभिनंदन किया. ईमरान प्रतापगढ़ी को सोसायटी सदस्यों ने गत वर्ष ऑल इंडिया मुशायरे की फोटो का चित्र भेंट किया.

पढ़ें- खाकी फिर शर्मसार: बछड़ी चोरी की जांच करने गए ASI पर दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाया

चिड़ावा में फन इन फाल्गुन

शहर में होली पर्व को लेकर विशेष कार्यक्रमों के आयोजन हो रहे हैं. फन इन फाल्गुन की थीम पर रंग बिरंगे रंग हर तरफ बिखर रहे हैं. इसी क्रम में झुंझुनूं के चिड़ावा में श्रीश्याम सखी दरबार द्वारा आयोजित होने वाले मासिक कीर्तन में होली के रंग दिखाई दिए.

Latest news of Jhunjhunu,  pays tribute to poet Imran Pratapgarhi,  Dr. Salaudin Chopdar
चिड़ावा में फन इन फाल्गुन

श्याम सखी सुमन जांगिड़ के निवास पर हुए मासिक कीर्तन को इस बार फन इन फाल्गुन होली स्पेशल कीर्तन रखा गया. जिसमें महिलाओं ने एक से बढकर फाल्गुनी गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. महिलाओं ने धमाल आदि गीतों पर भी जमकर मस्ती की. वहीं कान्हा के संग होली मनाने की परंपरा को निभाते हुए सजीव झांकियां भी सजाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.