ETV Bharat / state

ससुराल वालों को चाहिए थी SDM बहू, RAS परीक्षा पास नहीं की तो घर से निकाला - RAS exam result 2021

सूरजगढ़ में RAS परीक्षा (RAS exam) पास नहीं करने पर ससुराल वालों ने बहू को घर से निकाल दिया. जिसके बाद पीड़ित बहू ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, परीक्षा क्लीयर नहीं करने पर मानसिक और शारिरिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है.

Surajgarh News, RAS exam
RAS परीक्षा पास नहीं करने पर बहू को घर से निकाला
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 7:35 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). प्रदेश में पिछले दिनों ही आरएएस का परीक्षा (RAS exam result) परिणाम आया है. प्रदेश भर में कई बहुएं और कई बेटियों ने RAS परीक्षा पास कर नाम रौशन किया है. वहीं बुगाला गांव की एक बहु का RAS में चयन नहीं हुआ तो सुसराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया.

सूरजगढ़ के वार्ड दो निवासी उषा पुत्री जगदीश प्रसाद ने 2013 की RAS की प्री परीक्षा को क्लियर कर लिया था. वह आरएएस मेन क्लियर की तैयारी में लगी थी. उषा कि उसकी शादी 2016 में बुगाला निवासी विकास कुमार के साथ हो गई. विकास पॉलिटेक्निक कॉलेज में व्याख्याता है. उषा की शादी ससुराल वालों ने यह सोच कर शादी कर ली कि उषा ने 2013 का आरएएस प्री का एग्जाम क्लियर कर लिया है और आगे भी एग्जाम क्लियर कर एसडीएम बनेगी लेकिन मेंस क्लियर नहीं कर पाई. जब शादी के बाद इसका परिणाम आया तो परिवार वालों ने उसे ताने देना शुरू कर दिया. साथ ही ससुराल वाले उससे दहेज की डिमांड करने लगे.

RAS परीक्षा पास नहीं करने पर बहू को घर से निकाला

यह भी पढ़ें. माता बनी कुमाता, मां की रजामंदी से आरोपी 5 साल तक करता रहा नाबालिग से दुष्कर्म, पीड़िता ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए

पीड़िता का कहना है कि फिर भी वह ससुराल वालों के ताने सुनती रही और अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. किस्मत थी कि आधा दर्जन से अधिक प्रतियोगी परीक्षा क्लियर ना कर पाने के लिए वह ससुराल वालों के निशाने पर थी. विवाहिता का आरोप है कि उसका पति शराब पीकर उससे मारपीट करता था और सास-ससुर आदि भी प्रताड़ित करते. अब उसे घर से निकाल दिया. वह अपने पीहर में रह रही है.

प्रताड़ना से परेशान होकर उषा ने सूरजगढ़ थाने में अपने व्याख्याता पति विकास, ससुर नानड़राम, सास बिमला, दो बिचौलिए संजय और प्रकाशदेवी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सूरजगढ़ (झुंझुनू). प्रदेश में पिछले दिनों ही आरएएस का परीक्षा (RAS exam result) परिणाम आया है. प्रदेश भर में कई बहुएं और कई बेटियों ने RAS परीक्षा पास कर नाम रौशन किया है. वहीं बुगाला गांव की एक बहु का RAS में चयन नहीं हुआ तो सुसराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया.

सूरजगढ़ के वार्ड दो निवासी उषा पुत्री जगदीश प्रसाद ने 2013 की RAS की प्री परीक्षा को क्लियर कर लिया था. वह आरएएस मेन क्लियर की तैयारी में लगी थी. उषा कि उसकी शादी 2016 में बुगाला निवासी विकास कुमार के साथ हो गई. विकास पॉलिटेक्निक कॉलेज में व्याख्याता है. उषा की शादी ससुराल वालों ने यह सोच कर शादी कर ली कि उषा ने 2013 का आरएएस प्री का एग्जाम क्लियर कर लिया है और आगे भी एग्जाम क्लियर कर एसडीएम बनेगी लेकिन मेंस क्लियर नहीं कर पाई. जब शादी के बाद इसका परिणाम आया तो परिवार वालों ने उसे ताने देना शुरू कर दिया. साथ ही ससुराल वाले उससे दहेज की डिमांड करने लगे.

RAS परीक्षा पास नहीं करने पर बहू को घर से निकाला

यह भी पढ़ें. माता बनी कुमाता, मां की रजामंदी से आरोपी 5 साल तक करता रहा नाबालिग से दुष्कर्म, पीड़िता ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए

पीड़िता का कहना है कि फिर भी वह ससुराल वालों के ताने सुनती रही और अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. किस्मत थी कि आधा दर्जन से अधिक प्रतियोगी परीक्षा क्लियर ना कर पाने के लिए वह ससुराल वालों के निशाने पर थी. विवाहिता का आरोप है कि उसका पति शराब पीकर उससे मारपीट करता था और सास-ससुर आदि भी प्रताड़ित करते. अब उसे घर से निकाल दिया. वह अपने पीहर में रह रही है.

प्रताड़ना से परेशान होकर उषा ने सूरजगढ़ थाने में अपने व्याख्याता पति विकास, ससुर नानड़राम, सास बिमला, दो बिचौलिए संजय और प्रकाशदेवी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jul 30, 2021, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.