झुंझुनू. नगर पालिका के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा. पार्टी की तीनों नगर निकाय चुनाव की सीटों पर करारी हार हुई है. लेकिन हार के बावजूद भी बीजेपी ने कांग्रेस को वॉक ओवर देने से मना कर दिया है.
निर्दलीय और कांग्रेस के कुछ नेता हमारे संपर्क में
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के नेता प्रमोद जानू ने कहा कि तीनों जगहों पर बीजेपी का ही बोर्ड बनेगा. उन्होंने कहा कि कुछ निर्दलीय और कांग्रेसी नेता हमारे संपर्क में हैं. जिससे हम बोर्ड बनाने में कामयाब होंगे.
पढ़ें. निकाय चुनाव 2019: कोटा के कैथून में कांग्रेस के 25 में से 18 प्रत्याशी जीते, भाजपा 6 पर ही सिमटी
बोर्ड बनाने के लिए क्या है गणित
असल में झुंझुनू नगर परिषद में कुल 60 सीटें हैं. जिनमें से बहुमत साबित करने के लिए किसी भी पार्टी को 31 पार्षद चाहिए. लेकिन अगर हम नजर डाले कांग्रेस पार्टी की ओर तो कांग्रेस के पास पहले से ही 34 पार्षद हैं. वहीं, भाजपा के पास मात्र 10 पार्षद और 16 निर्दलीय हैं. बता दें कि, भाजपा ने यहां केवल 42 वार्डों में ही सिंबल दिए थे. साथ ही पार्टी यह दावा भी जोरशोर से कर रही है कि लगभग सारे निर्दलीय उनके साथ खड़े हैं. भाजपा नेता प्रमोद जानू का कहना है कि कांग्रेस पार्टी में आपसी नाराजगी है, जिसका फायदा हमें अपना बोर्ड बनाने में मिलेगा.
पढ़ें. श्रीगंगानगर में अब जोड़तोड़ से ही बनेगा बोर्ड, भाजपा को मिली सबसे ज्यादा 24 सीटें
पिलानी नगरपालिका का सीन
बात करें पिलानी नगरपालिका की तो यहां 35 में से भाजपा के केवल तीन ही पार्षद ने जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के यहां से दो पार्षद और निर्दलीय के 31 पार्षदों ने जीत हासिल की है. इन आंकड़ों को देखकर भाजपा यहां से निश्चित ही चुनाव लड़ेगी. हालांकि यह कहा जा रहा है कि पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने करीब 11 निर्दलीय पार्षदों की बाड़ेबंदी कर ली है. अगर ऐसा होता है तो भाजपा को बोर्ड बनाने के लिए केवल पांच पार्षदों की दरकार और रहेगी.
वहीं बात करें बिसाऊ नगर पालिका की तो यहां 25 में से 17 पार्षद कांग्रेस के हैं, जबकि भाजपा के पास पांच और निर्दलीय तीन हैं. ऐसे में बिसाऊ में भी भाजपा बोर्ड बनाने का दावा कर रही है जबकि परिस्थितियां पार्टी के विरुद्ध हैं.