ETV Bharat / state

झुंझुनूः भामाशाह ने जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने का सामान किया वितरित

झुंझुनू के उदयपुरवाटी में बुधवार को समाजसेवी लोगों ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को खाने-पीने का सामान वितरित किया. साथ ही उन्हें मास्क भी बांटा.

Bhamashah distributed food, जरूरतमंद लोगों को खाने का सामान
जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने का सामान किया वितरित
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 9:01 PM IST

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). कस्बे के निकटवर्ती किरोड़ी रोड, सीकर रोड, झुंझुनू रोड बागोरा शाकंभरी रोड सहित आधा दर्जन स्थानों पर बुधवार को भामाशाह और समाजसेवी लोगों ने एक अनूठी पहल की है. इस कड़ी में उन्होंने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को आटा और खाने-पीने का सामान वितरित किया.

जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने का सामान किया वितरित

इस दौरान थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा के नेतृत्व में समाजसेवी लोगों ने मुहिम चलाते हुए झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के घर-घर जाकर खाने-पीने सहित आटा, सब्जी, तेल और साबुन उपलब्ध करवाया.

पढ़ें- COVID-19 : भीलवाड़ा शहर में छठे दिन भी जारी कर्फ्यू, 3 नए मामले आने के बाद जिला कलेक्टर ने ली रिव्यू मीटिंग

पिछले 4 दिन से राजस्थान लॉकडाउन के चलते लोग घरों में ही है. घरों के बाहर नहीं निकल रहे हैं. जिसके बाद थाना अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आदेशों की पालना करते हुए लोग घरों में रहे.

इस दौरान समाजसेवी लोगों ने बुधवार को कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पहले दिन 50 परिवारों में जाकर जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने का सामान वितरण किया. वहीं थाना अधिकारी ने खाने-पीने के सामान के साथ-साथ लोगों को मास्क भी वितरित किए. जिसमें मुंह पर लगाकर रखने की बात कही गई.

साथ ही उन्होंने घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा है और जरूरतमंद सामान की आवश्यकता हो तो थाने के सरकारी नंबर और थाना अधिकारी के नंबरों पर कॉल कर के अपनी समस्या बता सकते हैं. जिसके बाद आपकी समस्या को देखते हुए आपके घर तक खाने-पीने का सामान पहुंचाया जाएगा.

पढ़ें- Corona की जंग में प्रदेशवासियों का सहयोग, मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 करोड़ से अधिक की राशि जमा

बिना काम के घर से निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई

21 दिन के कर्फ्यू के बाद केंद्र और राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए लोगों को घरों में रहने की अपील की है. वहीं बिना कामकाज के घरों से बाहर निकलने वाले दुपहिया वाहन चालक और राहगीरों के साथ पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए कार्रवाई कर वाहन चालकों को गिरफ्तार किया. वहीं उनके वाहनों को सीज कर दिया है.

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). कस्बे के निकटवर्ती किरोड़ी रोड, सीकर रोड, झुंझुनू रोड बागोरा शाकंभरी रोड सहित आधा दर्जन स्थानों पर बुधवार को भामाशाह और समाजसेवी लोगों ने एक अनूठी पहल की है. इस कड़ी में उन्होंने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को आटा और खाने-पीने का सामान वितरित किया.

जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने का सामान किया वितरित

इस दौरान थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा के नेतृत्व में समाजसेवी लोगों ने मुहिम चलाते हुए झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के घर-घर जाकर खाने-पीने सहित आटा, सब्जी, तेल और साबुन उपलब्ध करवाया.

पढ़ें- COVID-19 : भीलवाड़ा शहर में छठे दिन भी जारी कर्फ्यू, 3 नए मामले आने के बाद जिला कलेक्टर ने ली रिव्यू मीटिंग

पिछले 4 दिन से राजस्थान लॉकडाउन के चलते लोग घरों में ही है. घरों के बाहर नहीं निकल रहे हैं. जिसके बाद थाना अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आदेशों की पालना करते हुए लोग घरों में रहे.

इस दौरान समाजसेवी लोगों ने बुधवार को कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पहले दिन 50 परिवारों में जाकर जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने का सामान वितरण किया. वहीं थाना अधिकारी ने खाने-पीने के सामान के साथ-साथ लोगों को मास्क भी वितरित किए. जिसमें मुंह पर लगाकर रखने की बात कही गई.

साथ ही उन्होंने घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा है और जरूरतमंद सामान की आवश्यकता हो तो थाने के सरकारी नंबर और थाना अधिकारी के नंबरों पर कॉल कर के अपनी समस्या बता सकते हैं. जिसके बाद आपकी समस्या को देखते हुए आपके घर तक खाने-पीने का सामान पहुंचाया जाएगा.

पढ़ें- Corona की जंग में प्रदेशवासियों का सहयोग, मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 करोड़ से अधिक की राशि जमा

बिना काम के घर से निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई

21 दिन के कर्फ्यू के बाद केंद्र और राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए लोगों को घरों में रहने की अपील की है. वहीं बिना कामकाज के घरों से बाहर निकलने वाले दुपहिया वाहन चालक और राहगीरों के साथ पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए कार्रवाई कर वाहन चालकों को गिरफ्तार किया. वहीं उनके वाहनों को सीज कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.