ETV Bharat / state

झुंझुनू में 36 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 17 हुए नेगेटिव - covid 19

झुंझुनू में 17 मार्च को सबसे पहले इटली से लौटे दंपत्ति और उनकी बच्ची को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया था और उसके बाद लगातार एक या दो दिन से पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर यह भी आ रही है कि अब तक जो कुल 36 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से 17 लोग ठीक हो गए हैं , उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है.

झुंझुनू न्यूज, कोरोना वायरस, corona virus, jhunjhunu news
झुंझुनू में कोरोना संक्रमित मरीजों में 36 में से 17 हुए नेगेटिव
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 8:58 PM IST

झुंझुनू. जिले में 17 मार्च को सबसे पहले इटली से लौटे दंपत्ति और उनकी बच्ची को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया था और उसके बाद लगातार एक या दो दिन से पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर यह भी आ रही है कि अब तक जो कुल 36 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से 17 लोग ठीक हो गए हैं , उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. 5 को इलाज के बाद होम आइसोलेशन में भी भेज दिया गया है. वहीं, अन्य 12 लोगों को क्वार्टन में रखा गया है और उनकी 14 दिन के बाद एक बार वापस रिपोर्ट भेजी जाएगी, जो नेगेटिव आने के साथ ही उनको भी होम क्वार्टन में भेज दिया जाएगा.

झुंझुनू में कोरोना संक्रमित मरीजों में 36 में से 17 हुए नेगेटिव
अभी लगातार चल रहा है सर्वे...

प्रशासन की ओर से कहा गया है, कि पॉजिटिव व्यक्ति जहां रहते थे, उस क्षेत्र में भी डोर टू डोर सर्वे करवाया जा रहा है. आमजन से अपील की है कि जो व्यक्ति इन लोगों के संपर्क में आए हैं, वे भी अपनी सूचना प्रशासन को दे, ताकि उनकी स्क्रीनिंग की जा सके और किसी प्रकार के बीमारी के लक्षण पाए जाने पर जांच और उपचार किया जा सके.

पढ़ेंः डॉक्टर पति और नर्स पत्नी बने कोरोना कर्मवीर, फर्ज के लिए अपने बच्चों को किया खुद से दूर


बचाव भी और आर्थिक संबल भी...

वहीं, कोरोना से लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन कई तरह के प्रयास कर रहा है. कोरोना आपदा के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी कर्मचारियों, राशन डीलर, और स्वयं सेवकों की संक्रमण से सुरक्षा के लिए स्थानीय स्तर पर 50 लाख रुपये की लागत से कपड़े के मास्क तैयार करवाकर आगामी एक सप्ताह में वितरित किये जायेंगे. गत एक सप्ताह से मास्क की बढ़ती मांग को देखते हुये जिला खनिज विकास मद से 24 लाख रुपये इस मद में स्वीकृत किये गये है.

झुंझुनू. जिले में 17 मार्च को सबसे पहले इटली से लौटे दंपत्ति और उनकी बच्ची को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया था और उसके बाद लगातार एक या दो दिन से पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर यह भी आ रही है कि अब तक जो कुल 36 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से 17 लोग ठीक हो गए हैं , उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. 5 को इलाज के बाद होम आइसोलेशन में भी भेज दिया गया है. वहीं, अन्य 12 लोगों को क्वार्टन में रखा गया है और उनकी 14 दिन के बाद एक बार वापस रिपोर्ट भेजी जाएगी, जो नेगेटिव आने के साथ ही उनको भी होम क्वार्टन में भेज दिया जाएगा.

झुंझुनू में कोरोना संक्रमित मरीजों में 36 में से 17 हुए नेगेटिव
अभी लगातार चल रहा है सर्वे...

प्रशासन की ओर से कहा गया है, कि पॉजिटिव व्यक्ति जहां रहते थे, उस क्षेत्र में भी डोर टू डोर सर्वे करवाया जा रहा है. आमजन से अपील की है कि जो व्यक्ति इन लोगों के संपर्क में आए हैं, वे भी अपनी सूचना प्रशासन को दे, ताकि उनकी स्क्रीनिंग की जा सके और किसी प्रकार के बीमारी के लक्षण पाए जाने पर जांच और उपचार किया जा सके.

पढ़ेंः डॉक्टर पति और नर्स पत्नी बने कोरोना कर्मवीर, फर्ज के लिए अपने बच्चों को किया खुद से दूर


बचाव भी और आर्थिक संबल भी...

वहीं, कोरोना से लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन कई तरह के प्रयास कर रहा है. कोरोना आपदा के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी कर्मचारियों, राशन डीलर, और स्वयं सेवकों की संक्रमण से सुरक्षा के लिए स्थानीय स्तर पर 50 लाख रुपये की लागत से कपड़े के मास्क तैयार करवाकर आगामी एक सप्ताह में वितरित किये जायेंगे. गत एक सप्ताह से मास्क की बढ़ती मांग को देखते हुये जिला खनिज विकास मद से 24 लाख रुपये इस मद में स्वीकृत किये गये है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.