ETV Bharat / state

झुंझुनू में भामाशाहों का सराहनीय कदम, आयुर्वेदिक काढ़ा का घर-घर किया वितरण - Jhunjhunu News

कोरोना महामारी से पार पाने के लिए सभी जी जान से लगे है. झुंझुनू के राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय छापड़ा में काढ़ा बनाकर गांव-गांव वितरित किया गया. इस मिशन में भाग लेने वाले सभी 50 सदस्यों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया. सभी सदस्यों को 100 एमएल का सैनिटाइजर 2 मास्क, हैंड ग्लाफ्ज तथा पीने के पानी की दो बोतल दी गई. प्रत्येक कोरोना वॉरियर्स को यह हिदायत दी गई थी कि किसी के घर चाय या पानी नहीं पीयें.

काढ़ा वितरित किया गया
काढ़ा वितरित किया गया
author img

By

Published : May 18, 2021, 9:12 PM IST

झुंझुनू. कोरोना महामारी से बचाव के लिए राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय छापड़ा में काढ़ा बनाकर वितरित किया गया. जिसमें डॉ. मुकेश जोशी की ओर से वातश्लेष मिक क्वाथ, गौजिव्हादिक्वाथ, रास्नादिक्वाथ, अदरक, काली मिर्च, अश्वगंधा चूर्ण, वातश्लेष मिक ज्वर हर क्वाथ तथा गिलोय का लगभग 500 लीटर काढ़ा तैयार कर 400 परिवारों में वितरित किया गया. काढ़ा तैयार करने में डॉ. मुकेश जोशी का केदार मल पारीक, महावीर स्वामी, अजीत सिंह बबलू तथा लीलूसिंह, नरपतसिंह तथा भरत सिंह ने सहयोग किया.

योजना बनाकर किया कार्य

प्रिंसिपल दीपचंद लाखवान की प्रेरणा और मार्गदर्शन में मरीन कमांडो सुखबीर सिंह के नेतृत्व तथा एथलीट कोच कुलदीप गगन सिंह की ओर से 8 टीमों का गठन किया गया. प्रत्येक टीम में पांच-पांच सदस्य थे, प्रत्येक सदस्य को निश्चित संख्या में घरों का टारगेट दिया गया. जिसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करते प्रत्येक घर में काढ़ा पहुंचाया गया एवं मास्क वितरण भी किया गया. प्रत्येक परिवार को कपड़े के बने हुए 2 मास्क दिए तथा उसी तरह से अपने घर में परिवार के सभी सदस्यों के लिए तथा अपने पड़ोसियों के लिए मास्क बनाने के लिए प्रेरित किया.

पढ़ें- झुंझुनू: ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू नहीं होने पर सांसद ने जताई नाराजगी

कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा का रखा पूरा ध्यान

इस मिशन में भाग लेने वाले सभी 50 सदस्यों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया. सभी सदस्यों को 100 एमएल का सैनिटाइजर 2 मास्क, हैंड ग्लाउज तथा पीने के पानी की दो बोतल दी गई. प्रत्येक कोरोना वॉरियर्स को यह हिदायत दी गई थी कि किसी के घर चाय या पानी नहीं पीयें. सभी के लिए बोतल बंद पानी की व्यवस्था की गई. इसी के साथ कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर करने तथा राज्य सरकार की गाइडलाइंस के बारे में प्रत्येक परिवार को जागरूक किया गया.

पूरे गांव में अनाउंस किया गया कि यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क घर से बाहर घूमता हुआ या बिना काम घर से बाहर घूमता हुआ ग्रुप बनाकर ताश खेलते हुए मिले तो उनके फोटो खींचकर ग्रुप में में डाल दिए जाएंगे और अगर नहीं माने तो प्रशासन की मदद लेकर उन्हें क्वारेंटाईन सेंटर भेज दिया जाएगा. सभी दुकानदारों को भी नियमानुसार दुकानें खोलने के बारे में जागरूक किया गया.

भामाशाह ने बढ़-चढक़र किया आर्थिक सहयोग

इस कार्य के लिए भामाशाहों ने स्वप्रेरणा से आर्थिक सहयोग दिया. जिसमें लोक राम जांगिड़, सत्यवीरसिंह कुमावत, दशरथ सिंह ठेकेदार, हेड कांस्टेबल गिरवरसिंह, एथलीट कोच गगन सिंह, अध्यापक जयप्रकाश पारीक, प्रमोद सिंह शेखावत प्रति ने 2100 रूपये तथा रमेश वालिया ने 1100 रूपये का आर्थिक सहयोग किया. साथ ही अपने ड्यूटी पर रहते हुए भी गांव के प्रति 24 घंटे समर्पित रहने वाले एथलीट कोच गगन सिंह, कुलदीप, भूपेंद्र सिंह वेदांता एनर्जी, डॉक्टर नरेंद्र सिंह तथा कमांडो अली हुसैन का इस कार्य के प्रति सराहनीय योगदान रहा.

तहसीलदार सतीश राव ने की प्रशंसा

सूरजगढ़ तहसीलदार सतीश राव ने ग्रामवासियों के इस तरह से एकजुट होकर राज्य सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए कोरोना महामारी से बचने के लिए काढ़ा पिलाने, जागरूकता करने और पूरे गांव का सैनिटाइजेशन करने के लिए पूरी टीम की बहुत सराहना की. तहसीलदार राव ने कहा की इस प्रकार के कार्यों से अन्य गांवो को भी प्रेरणा मिलेगी.

झुंझुनू. कोरोना महामारी से बचाव के लिए राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय छापड़ा में काढ़ा बनाकर वितरित किया गया. जिसमें डॉ. मुकेश जोशी की ओर से वातश्लेष मिक क्वाथ, गौजिव्हादिक्वाथ, रास्नादिक्वाथ, अदरक, काली मिर्च, अश्वगंधा चूर्ण, वातश्लेष मिक ज्वर हर क्वाथ तथा गिलोय का लगभग 500 लीटर काढ़ा तैयार कर 400 परिवारों में वितरित किया गया. काढ़ा तैयार करने में डॉ. मुकेश जोशी का केदार मल पारीक, महावीर स्वामी, अजीत सिंह बबलू तथा लीलूसिंह, नरपतसिंह तथा भरत सिंह ने सहयोग किया.

योजना बनाकर किया कार्य

प्रिंसिपल दीपचंद लाखवान की प्रेरणा और मार्गदर्शन में मरीन कमांडो सुखबीर सिंह के नेतृत्व तथा एथलीट कोच कुलदीप गगन सिंह की ओर से 8 टीमों का गठन किया गया. प्रत्येक टीम में पांच-पांच सदस्य थे, प्रत्येक सदस्य को निश्चित संख्या में घरों का टारगेट दिया गया. जिसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करते प्रत्येक घर में काढ़ा पहुंचाया गया एवं मास्क वितरण भी किया गया. प्रत्येक परिवार को कपड़े के बने हुए 2 मास्क दिए तथा उसी तरह से अपने घर में परिवार के सभी सदस्यों के लिए तथा अपने पड़ोसियों के लिए मास्क बनाने के लिए प्रेरित किया.

पढ़ें- झुंझुनू: ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू नहीं होने पर सांसद ने जताई नाराजगी

कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा का रखा पूरा ध्यान

इस मिशन में भाग लेने वाले सभी 50 सदस्यों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया. सभी सदस्यों को 100 एमएल का सैनिटाइजर 2 मास्क, हैंड ग्लाउज तथा पीने के पानी की दो बोतल दी गई. प्रत्येक कोरोना वॉरियर्स को यह हिदायत दी गई थी कि किसी के घर चाय या पानी नहीं पीयें. सभी के लिए बोतल बंद पानी की व्यवस्था की गई. इसी के साथ कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर करने तथा राज्य सरकार की गाइडलाइंस के बारे में प्रत्येक परिवार को जागरूक किया गया.

पूरे गांव में अनाउंस किया गया कि यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क घर से बाहर घूमता हुआ या बिना काम घर से बाहर घूमता हुआ ग्रुप बनाकर ताश खेलते हुए मिले तो उनके फोटो खींचकर ग्रुप में में डाल दिए जाएंगे और अगर नहीं माने तो प्रशासन की मदद लेकर उन्हें क्वारेंटाईन सेंटर भेज दिया जाएगा. सभी दुकानदारों को भी नियमानुसार दुकानें खोलने के बारे में जागरूक किया गया.

भामाशाह ने बढ़-चढक़र किया आर्थिक सहयोग

इस कार्य के लिए भामाशाहों ने स्वप्रेरणा से आर्थिक सहयोग दिया. जिसमें लोक राम जांगिड़, सत्यवीरसिंह कुमावत, दशरथ सिंह ठेकेदार, हेड कांस्टेबल गिरवरसिंह, एथलीट कोच गगन सिंह, अध्यापक जयप्रकाश पारीक, प्रमोद सिंह शेखावत प्रति ने 2100 रूपये तथा रमेश वालिया ने 1100 रूपये का आर्थिक सहयोग किया. साथ ही अपने ड्यूटी पर रहते हुए भी गांव के प्रति 24 घंटे समर्पित रहने वाले एथलीट कोच गगन सिंह, कुलदीप, भूपेंद्र सिंह वेदांता एनर्जी, डॉक्टर नरेंद्र सिंह तथा कमांडो अली हुसैन का इस कार्य के प्रति सराहनीय योगदान रहा.

तहसीलदार सतीश राव ने की प्रशंसा

सूरजगढ़ तहसीलदार सतीश राव ने ग्रामवासियों के इस तरह से एकजुट होकर राज्य सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए कोरोना महामारी से बचने के लिए काढ़ा पिलाने, जागरूकता करने और पूरे गांव का सैनिटाइजेशन करने के लिए पूरी टीम की बहुत सराहना की. तहसीलदार राव ने कहा की इस प्रकार के कार्यों से अन्य गांवो को भी प्रेरणा मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.