झुंझुनू. अपने मौज-मस्ती के शौक को पूरा करने के लिए युवा किस कदर भटक जाता है, इसका अंदाजा गत दिनों पिलानी में हुई ज्वेलर्स में चोरी के बाद पकड़े गए आरोपियों से लगाया जा सकता है. पढ़ाई के लिए किराए का मकान लेकर रहने वाले दो युवकों ने गत दिनों मौज-मस्ती के लिए ज्वेलर्स की दुकान के ताले-तोड़कर चार किलो चांदी के जेवरात चोरी किए थे. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और डेढ़ किलो जेवरात भी बरामद कर लिए.
सीआई इंद्रप्रकाश यादव ने बताया, गिरफ्तार आरोपी नौरंगपुरा हमीरवास चूरू निवासी घनश्याम उर्फ पंकज पुत्र बाबूलाल मेघवाल और हरिपुरा जीणी निवासी अभिषेक उर्फ कालू उर्फ टाईगर पुत्र मनोज है. इन दोनों युवा आरोपियों ने एक अप्रैल की रात को पिलानी में राजगढ़ रोड पर बस स्टैंड के पास स्थित महेश शर्मा की बीएल ज्वेलर्स के ताले तोड़कर चांदी के छतर, मूर्तियां, अंगूठियां, पावजेब और जेवरात समेत चार किलो चांदी के जेवरात चुराए थे. मामले के खुलासे के लिए एसपी मनीष त्रिपाठी ने टीम का गठन किया था, जिसने तीन दिन में ही पड़ताल कर वारदात का खुलासा कर दिया. टीम में सीआई इंद्र प्रकाश यादव, एएसआई सुभाष चंद्र, कांस्टेबल जयपाल, सुरेश कुमार और कर्मवीर शामिल रहे.
यह भी पढ़ें: झालावाड़ में 1 लाख 70 हजार रुपए के साथ चोर गिरफ्तार
दोनों आरोपी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते थे, जो पढ़ाई और कंपीटिशन एग्जाम की तैयारी करने के लिए पिलानी में किराए पर मकान लेकर रहते हैं. पंकज कॉलेज में सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है. अभिषेक के साथ स्कूल में एक कक्षा में रहने के कारण उसकी दोस्ती हो गई थी. आरोपियों ने पूछताछ में बताया, 29 मार्च को उन्होंने धुलंडी के दिन जितेंद्र पाल के किराए के मकान पर शराब और मीट पार्टी की तथा मौज-मस्ती के लिए चोरी की योजना बनाई.
यह भी पढ़ें: अलवर: 3 बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की गई Bike बरामद
इसके बाद ज्वेलर्स की दुकान की रेकी की. बाद में वारदात को अंजाम दिया, जिसमें ये पांच जने शामिल हुए. पांचों दो बाइक पर ज्वेलरी की दुकान पर पहुंचे. इसमें एक युवक ने शटर के ताले तोड़े. दूसरे ने अंदर जाकर जेवरात निकाले. एक साथी अलग खड़ा था, दो साथी सड़क किनारे खड़े थे. पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए डॉग स्कवॉयड की भी मदद ली. इस दौरान किराए के मकान में रहने वाले इन युवकों की गतिविधि संदिग्ध होने पर पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया.