ETV Bharat / state

सिंघाना: दो अलग अलग सड़क हादसे में चार लोग हुए घायल, दो जनों को किया रेफर - सड़क हादसा

सिंघाना में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 4 लोग घायल हो गए. जिनमें दो जनों की हालत गंभीर होने पर झुंझुनू रेफर कर दिया गया.

road accident in singhana, सिंघाना में सड़क हादसे
सड़क हादसे में चार लोग हुए घायल
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 7:43 PM IST

सिंघाना (झुंझुनू). दो अलग-अलग सड़क हादसे में 4 लोग घायल हो गए. जिनमें दो जनों की हालत गंभीर होने पर झुंझुनू रेफर कर दिया गया. झुझारपुर गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में दो जने गंभीर घायल हो गए जिनको झुंझुनू रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को झुझारपुर की घाटी के पास दो बाइक आपस में टकरा गई.

पढ़ेंः अजमेर: ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में बॉलीवुड की ओर से पंकज और सोनिया ने दी हाजिरी

जिसमें दोनों बाइक सवार युवक घायल हो गए. घायल राजेश पुत्र कैलाश गुर्जर निवासी नजामपुर सराय हरियाणा और सुरेंद्र पुत्र सुभाष मेघवाल निवासी चित्तौसा को 108 एंबुलेंस के चालक नरेश ने सिंघाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया.

जहां पर सीएचसी प्रभारी डॉ विपिन कसाना के नेतृत्व में चिकित्सा कर्मियों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल झुंझुनू रेफर कर दिया. घायल राजेश देवता गांव में अपने दोस्त को छोड़कर अपने घर हरियाणा जा रहा था. तभी झुझारपुर के पास बाइक से टकरा गई. दोनों घायलों के सिर में चोट लगने की वजह से टांके आए है.

बाइक के आगे अचानक पशु आने से फिसली बाइकः

वहीं, भैसावता-गोठ सड़क मार्ग पर बाइक के सामने अचानक पशु आ जाने से अनियंत्रित होकर बाइक फिसल गई. जिसमें बाइक सवार दो लोग गिरने से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने निजी वाहन से सिंघाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर ललित और शिवकांत का प्राथमिक उपचार कर दोनों को छुटटी दे दी गई.

सिंघाना (झुंझुनू). दो अलग-अलग सड़क हादसे में 4 लोग घायल हो गए. जिनमें दो जनों की हालत गंभीर होने पर झुंझुनू रेफर कर दिया गया. झुझारपुर गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में दो जने गंभीर घायल हो गए जिनको झुंझुनू रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को झुझारपुर की घाटी के पास दो बाइक आपस में टकरा गई.

पढ़ेंः अजमेर: ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में बॉलीवुड की ओर से पंकज और सोनिया ने दी हाजिरी

जिसमें दोनों बाइक सवार युवक घायल हो गए. घायल राजेश पुत्र कैलाश गुर्जर निवासी नजामपुर सराय हरियाणा और सुरेंद्र पुत्र सुभाष मेघवाल निवासी चित्तौसा को 108 एंबुलेंस के चालक नरेश ने सिंघाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया.

जहां पर सीएचसी प्रभारी डॉ विपिन कसाना के नेतृत्व में चिकित्सा कर्मियों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल झुंझुनू रेफर कर दिया. घायल राजेश देवता गांव में अपने दोस्त को छोड़कर अपने घर हरियाणा जा रहा था. तभी झुझारपुर के पास बाइक से टकरा गई. दोनों घायलों के सिर में चोट लगने की वजह से टांके आए है.

बाइक के आगे अचानक पशु आने से फिसली बाइकः

वहीं, भैसावता-गोठ सड़क मार्ग पर बाइक के सामने अचानक पशु आ जाने से अनियंत्रित होकर बाइक फिसल गई. जिसमें बाइक सवार दो लोग गिरने से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने निजी वाहन से सिंघाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर ललित और शिवकांत का प्राथमिक उपचार कर दोनों को छुटटी दे दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.