सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ नगर पालिका के वार्ड नं. 2 में रविवार को प्रजापत समाज भवन का लोकार्पण पूर्व विधायक श्रवण कुमार द्वारा किया गया. हालांकि भवन के लोकार्पण के दौरान आयोजकों की भूल के कारण पूर्व विधायक श्रवण कुमार को महिलाओं एवं पुरुषों का विरोध झेलना पड़ा.
बता दें कि प्रजापत समाज भवन में पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने अपने विधायक कार्यकाल के दौरान चार लाख रुपए स्वीकृत किए थे. उसी से निर्मित भवन का रविवार को उद्धघाटन किया जा रहा था. इस दौरान लोकार्पण पट्टिका पर वार्ड पार्षद कृष्णा कंवर के स्थान पर उनके पति नरेंद्र शेखावत का नाम लिखा था.
पढ़ें- झुंझुनूः Corona के 9 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 332
इस दौरान पूर्व विधायक श्रवण कुमार अन्य अतिथियों के साथ उसका उद्धघाटन करने आए और शेर सिंह कुमावत के नेतृत्व में कुछ महिलाओं और पुरुषों ने लोकार्पण पट्टिका पर पार्षद के पति नरेंद्र शेखावत का नाम लिखे जाने पर नाराजगी जताते हुए इसका विरोध किया. थोड़ी देर तक चले हंगामे के बाद पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने लोकार्पण पट्टिका पर वार्ड पार्षद कृष्णा कंवर का नाम लिखाए जाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद हंगामा कर रहे लोग शांत हुए.
इसके बाद पूर्व विधायक श्रवण कुमार, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन सुरेश शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान प्रजापत समाज की ओर से पूर्व विधायक श्रवण कुमार, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन सुरेश शर्मा सहित अन्य अतिथियों का माल्यार्पण के साथ साफा पहनाकर स्वागत किया गया.