ETV Bharat / state

झुंझुनू: नगर परिषद सभापति के पद के लिए अंतिम दिन दाखिल हुए पांच नामांकन पत्र

झुंझुनू नगर परिषद सभापति के लिए नामांकन भरने के चलते नगर परिषद कैंपस में दिनभर गहमा-गहमी रही. दोपहर 2:15 बजे पहला नामांकन पत्र मिला. नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन पांच नामांकन दाखिल हुए.

Jhunjhunu Municipal Council News, झुंझुनू न्यूज
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 7:28 PM IST

झुंझुनू. नगर परिषद सभापति के नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त होने पर कुल 5 आवेदन मिले हैं. नामांकन के लिए दो दिन दिए गए थे. लेकिन पहले दिन तो कोई आवेदन ही नहीं आया. इसके बाद दूसरे दिन गुरुवार को भी पहला नामांकन 2:15 बजे मिला. इसके बाद अन्य चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए.

झुंझुनू नगर परिषद सभापति के लिए पांच नामांकन दाखिल हुए

निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र यादव के अनुसार इसमें कांग्रेस से नगमा, भाजपा से बतुंल बानो व शिखा शर्मा, निर्दलीय सविता खंडेलिया तथा निर्दलीय नाजिमा का नामांकन पत्र प्राप्त हुआ है. यह सब आवेदन समय समाप्ति के अंतिम पौन घंटे में ही मिले.

नामांकन पत्रों की जांच के बाद सूची होगी चस्पा

नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को होगी और इसके बाद सही नामांकन पत्रों की जांच कर अंतिम सूची चस्पा कर दी जाएगी. वहीं दोनों ही पार्टियों की ओर से बंद लिफाफा में सिंबल दिए गए हैं. उसके अनुसार ही अधिकृत प्रत्याशी का टिकट माना जाएगा. ऐसे में यह तय है कि भाजपा से एक आवेदन निरस्त हो जाएगा.

पढ़ें- बाड़मेरः सभापति पद को लेकर सियासी घमासान में भाजपा से सुमित्रा जैन ने दाखिल किया नामांकन

वहीं कांग्रेस की ओर से एक ही आवेदन आया है और ऐसे में तय है कि पार्टी की ओर से प्रत्याशी नगमा को ही बनाया गया है. कांग्रेस के पास 60 में से 34 पार्षद हैं और इसलिए अब तक की गणित में उनका ही सभापति बनना लगभग तय है.

झुंझुनू. नगर परिषद सभापति के नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त होने पर कुल 5 आवेदन मिले हैं. नामांकन के लिए दो दिन दिए गए थे. लेकिन पहले दिन तो कोई आवेदन ही नहीं आया. इसके बाद दूसरे दिन गुरुवार को भी पहला नामांकन 2:15 बजे मिला. इसके बाद अन्य चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए.

झुंझुनू नगर परिषद सभापति के लिए पांच नामांकन दाखिल हुए

निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र यादव के अनुसार इसमें कांग्रेस से नगमा, भाजपा से बतुंल बानो व शिखा शर्मा, निर्दलीय सविता खंडेलिया तथा निर्दलीय नाजिमा का नामांकन पत्र प्राप्त हुआ है. यह सब आवेदन समय समाप्ति के अंतिम पौन घंटे में ही मिले.

नामांकन पत्रों की जांच के बाद सूची होगी चस्पा

नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को होगी और इसके बाद सही नामांकन पत्रों की जांच कर अंतिम सूची चस्पा कर दी जाएगी. वहीं दोनों ही पार्टियों की ओर से बंद लिफाफा में सिंबल दिए गए हैं. उसके अनुसार ही अधिकृत प्रत्याशी का टिकट माना जाएगा. ऐसे में यह तय है कि भाजपा से एक आवेदन निरस्त हो जाएगा.

पढ़ें- बाड़मेरः सभापति पद को लेकर सियासी घमासान में भाजपा से सुमित्रा जैन ने दाखिल किया नामांकन

वहीं कांग्रेस की ओर से एक ही आवेदन आया है और ऐसे में तय है कि पार्टी की ओर से प्रत्याशी नगमा को ही बनाया गया है. कांग्रेस के पास 60 में से 34 पार्षद हैं और इसलिए अब तक की गणित में उनका ही सभापति बनना लगभग तय है.

Intro:झुंझुनू नगर परिषद सभापति के लिए आवेदन के चलते नगर परिषद कैंप्स में दिनभर गहमागहमी रही और लोग कयास लगाते रहे। अधिकारी भी दिन भर इंतजार करते रहे और आखिरकार 2:15 बजे पहला नामांकन पत्र मिला।


Body:झुंझुनू। नगर परिषद सभापति के नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त होने पर कुल 5 आवेदन मिले हैं नामांकन के लिए दो-तीन दिए गए थे लेकिन पहले दिन तो कोई आवेदन ही नहीं आया इसके बाद दूसरे दिन गुरुवार को भी पहला नामांकन 2:15 बजे मिला। इसके बाद अन्य चार आवेदन किए गए हैं निर्वाचन अधिकारी के अनुसार इसमें कांग्रेश से नगमा, भाजपा से बतुंल बानो व शिखा शर्मा, निर्दलीय सविता खंडेलिया तथा निर्दलीय नाजिमा का नामांकन पत्र प्राप्त हुआ है यह सब आवेदन समय समाप्ति के अंतिम पौन घंटे में ही मिले।

नामांकन पत्रों की जांच के बाद सूची होगी चस्पा

अब नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को होगी और इसके बाद सही नामांकन पत्रों की जांच कर अंतिम सूची चस्पा कर दी जाएगी। वहीं दोनों ही पार्टियों की ओर से बंद लिफाफा में सिंबल दिए गए हैं उसके अनुसार ही अधिकृत प्रत्याशी का टिकट माना जाएगा ऐसे में यह तय है कि भाजपा से एक आवेदन निरस्त हो जाएगा। वहीं कांग्रेस की ओर से एक ही आवेदन आया है और ऐसे में तय है कि पार्टी की ओर से प्रत्याशी को ही बनाया गया है कांग्रेश के पास 60 में से 34 पार्षद हैं और इसलिए अब तक की गणित में उनका ही सभापति बनना लगभग तय है।

बाइट सुरेंद्र यादव निर्वाचन अधिकारी

माइक में आवाज नहीं आई इसलिए इसकी बाइट राजस्थान डेस्क पर मेल से भेजी गई है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.