ETV Bharat / state

झुंझुनू: शराब ठेके पर फायरिंग और तोड़फोड़, गाड़ियों में भर कर ले गए दारू

झुंझुनू के सिंघाना क्षेत्र के घरडाना शराब ठेके पर दिन दहाड़े बदमाशों ने फायरिंग और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है.इस दौरान दस-बारह बदमाशों ने ठेका संचालक से शराब और पैसे लूटे हैं. साथ ही बदमाशों ने धमकी देते हुए खुद को पपला गुर्जर गैंग के सदस्य बताया है.

author img

By

Published : May 7, 2020, 9:06 PM IST

sabotage on domestic liquor contracts, सिंघाना न्यूज
शराब ठेके पर फायरिंग और तोड़फोड़

सिंघाना (झुंझुनू). शराब की दुकान खुले तीन दिन भी नहीं हुए हैं, झगड़ा-फसाद शुरू हो गए हैं. ये सिलसिला सिर्फ ठेके में हिस्सेदारी हफ्ता वसूली के लिए ही हुआ है. बदमाश प्रवृत्ति के लोगों ने ठेके शुरू करते ही आकर दबंगई दिखाते हुए हफ्ता वसूली शुरू कर दी है. जिले के सिंघाना थाने के घरडाना के शराब ठेके पर दिनदहाड़े फायरिंग और तोड़फोड़ की घटना हुई है.

ठेका संचालक राजेश कुमार निवासी पालौता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि शाम को करीब 3 बजे जयवीर, अजय सोमरा, हनी सिंह, योगी सिलारपुरी अपने करीब 10-12 साथियों के साथ 2 गाड़ियों कैंपर व बोलेरो में बैठकर ठेके पर आए. युवकों ने आते ही चैनल गेट पर फायरिंग की दुकान में बैठे सेल्समैन सुनील और अशोक कुमार की कनपटी पर हथियार लगाकर ठेके के गल्ले में रखे डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए.

पढ़ें- कोटा: कोरोना से 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, 2 नए केस आने के बाद आंकड़ा 223

साथ ही बताया कि दुकान में रखी शराब को गाड़ियों में भरकर ले गए और बाकी बची शराब में तोड़फोड़ कर दी. जाते समय ठेके की छत पर लगी सोलर प्लेटों को तोड़ दिया और पानी की टंकी में तोड़फोड़ की. जाते समय धमकी दी है की वो पपला गुर्जर गैंग के सदस्य हैं. या तो 10 लाख रुपये रोहतास के पास पहुंचा देना, नहीं तो दोबारा आएंगे तो जान से मार देंगे. घटना की सूचना पर थानाधिकारी प्रमोद चौधरी ने मय जाप्ते के मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की.

सिंघाना (झुंझुनू). शराब की दुकान खुले तीन दिन भी नहीं हुए हैं, झगड़ा-फसाद शुरू हो गए हैं. ये सिलसिला सिर्फ ठेके में हिस्सेदारी हफ्ता वसूली के लिए ही हुआ है. बदमाश प्रवृत्ति के लोगों ने ठेके शुरू करते ही आकर दबंगई दिखाते हुए हफ्ता वसूली शुरू कर दी है. जिले के सिंघाना थाने के घरडाना के शराब ठेके पर दिनदहाड़े फायरिंग और तोड़फोड़ की घटना हुई है.

ठेका संचालक राजेश कुमार निवासी पालौता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि शाम को करीब 3 बजे जयवीर, अजय सोमरा, हनी सिंह, योगी सिलारपुरी अपने करीब 10-12 साथियों के साथ 2 गाड़ियों कैंपर व बोलेरो में बैठकर ठेके पर आए. युवकों ने आते ही चैनल गेट पर फायरिंग की दुकान में बैठे सेल्समैन सुनील और अशोक कुमार की कनपटी पर हथियार लगाकर ठेके के गल्ले में रखे डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए.

पढ़ें- कोटा: कोरोना से 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, 2 नए केस आने के बाद आंकड़ा 223

साथ ही बताया कि दुकान में रखी शराब को गाड़ियों में भरकर ले गए और बाकी बची शराब में तोड़फोड़ कर दी. जाते समय ठेके की छत पर लगी सोलर प्लेटों को तोड़ दिया और पानी की टंकी में तोड़फोड़ की. जाते समय धमकी दी है की वो पपला गुर्जर गैंग के सदस्य हैं. या तो 10 लाख रुपये रोहतास के पास पहुंचा देना, नहीं तो दोबारा आएंगे तो जान से मार देंगे. घटना की सूचना पर थानाधिकारी प्रमोद चौधरी ने मय जाप्ते के मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.