ETV Bharat / state

झुंझुनू में एटीएम लूटने के दौरान कटर की चिंगारी से लगी आग, साढ़े 4 लाख से ज्यादा रुपए जलकर राख - झुंझुनू में एटीएम में लगी आग

झुंझुनू में बदमाशों ने यूको बैंक के एटीएम लूटने का प्रयास किया. एटीएम काटते समय चिंगारी से आग लग गई. इसमें करीब 4 लाख 54 हजार 400 रुपए जलकर राख हो गए हैं.

jhunjhunu news, atm robbing
झुंझुनू में एटीएम लूटने के दौरान कटर की चिंगारी से लगी आग
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 6:38 PM IST

झुंझुनू. जिले के कोतवाली और उदयपुरवाटी क्षेत्र में एटीएम लूट की वारदातों का अभी तक खुलासा भी नहीं हुआ था कि एक और अन्य वारदात सामने आई है. वारदात के दौरान लुटेरों के हाथ कुछ नहीं लगा, लेकिन एटीएम को काटते समय चिंगारी से लगी आग में करीब 4 लाख 54 हजार 400 रुपए जलकर राख हो गए. जिले के गांव डूंडलोद में लुटेरे एटीएम से नकदी लूटने आए थे. इसके लिए वह विद्युतचालित कटर लेकर आए. एटीएम को काटते समय चिंगारी से आग लग गई. इससे लुटेरे घबराकर भाग गए.

घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्य

आग से यूको बैंक के एटीएम में करीब 4 लाख 54 हजार 400 रुपए जलकर राख हो गए हैं. वहीं वारदात की सूचना पर मुकुंदगढ़ थानाप्रभारी रामस्वरूप बराला मौके पर पहुंचे. झुंझुनूं से आई एफएसएल टीम और डॉग स्कवायड ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. थानाप्रभारी रामस्वरूप बराला ने बताया कि डूंडलोद स्थित यूको बैंक शाखा के सहायक प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने रिपोर्ट में बताया है कि बैंक शाखा और एटीएम को बंद कर घर गए थे. इसके बाद सुबह करीब आठ बजे कर्मचारी एटीएम केबिन में साफ सफाई करने आया, तो एटीमएम के शटर का ताला कटा हुआ मिला.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा शराब दुखांतिका: मांडलगढ़ सीओ और SHO सहित 12 आबकारी विभाग के कार्मिक निलंबित

रिपोर्ट में बताया गया है कि आग लगने से एटीएम में रखे 4 लाख 54 हजार 400 रुपए के नोट पूरी तरह से जल गए हैं. पुलिस ने वारदात के बाद सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

एटीएम के सीसीटीवी कैमरे तोड़े

एटीएम में लूट की वारदात का प्रयास करने से पूर्व आरोपियों ने केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया. वहीं इससे पहले आरोपियों ने केबिन के शटर और ताले को गैस कटर से काटा. संभवतया गैस कटर से मशीन को काटते समय चिंगारी से आग लग गई. वहीं पिछले सप्ताह गुढ़ागौड़जी के निकट टीटनवाड़ में भी एटीएम लूट का प्रयास किया गया था. तब एटीएम नहीं कटने से उसमें रखे करीब 15 लाख रुपए बच गए थे. यह एटीएम किसने तोड़ा उसका सुराग भी नहीं लगा है.

झुंझुनू. जिले के कोतवाली और उदयपुरवाटी क्षेत्र में एटीएम लूट की वारदातों का अभी तक खुलासा भी नहीं हुआ था कि एक और अन्य वारदात सामने आई है. वारदात के दौरान लुटेरों के हाथ कुछ नहीं लगा, लेकिन एटीएम को काटते समय चिंगारी से लगी आग में करीब 4 लाख 54 हजार 400 रुपए जलकर राख हो गए. जिले के गांव डूंडलोद में लुटेरे एटीएम से नकदी लूटने आए थे. इसके लिए वह विद्युतचालित कटर लेकर आए. एटीएम को काटते समय चिंगारी से आग लग गई. इससे लुटेरे घबराकर भाग गए.

घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्य

आग से यूको बैंक के एटीएम में करीब 4 लाख 54 हजार 400 रुपए जलकर राख हो गए हैं. वहीं वारदात की सूचना पर मुकुंदगढ़ थानाप्रभारी रामस्वरूप बराला मौके पर पहुंचे. झुंझुनूं से आई एफएसएल टीम और डॉग स्कवायड ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. थानाप्रभारी रामस्वरूप बराला ने बताया कि डूंडलोद स्थित यूको बैंक शाखा के सहायक प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने रिपोर्ट में बताया है कि बैंक शाखा और एटीएम को बंद कर घर गए थे. इसके बाद सुबह करीब आठ बजे कर्मचारी एटीएम केबिन में साफ सफाई करने आया, तो एटीमएम के शटर का ताला कटा हुआ मिला.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा शराब दुखांतिका: मांडलगढ़ सीओ और SHO सहित 12 आबकारी विभाग के कार्मिक निलंबित

रिपोर्ट में बताया गया है कि आग लगने से एटीएम में रखे 4 लाख 54 हजार 400 रुपए के नोट पूरी तरह से जल गए हैं. पुलिस ने वारदात के बाद सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

एटीएम के सीसीटीवी कैमरे तोड़े

एटीएम में लूट की वारदात का प्रयास करने से पूर्व आरोपियों ने केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया. वहीं इससे पहले आरोपियों ने केबिन के शटर और ताले को गैस कटर से काटा. संभवतया गैस कटर से मशीन को काटते समय चिंगारी से आग लग गई. वहीं पिछले सप्ताह गुढ़ागौड़जी के निकट टीटनवाड़ में भी एटीएम लूट का प्रयास किया गया था. तब एटीएम नहीं कटने से उसमें रखे करीब 15 लाख रुपए बच गए थे. यह एटीएम किसने तोड़ा उसका सुराग भी नहीं लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.