ETV Bharat / state

मंडावा विधानसभा उपचुनाव का फाइनल परिणाम, कांग्रेस की रीटा चौधरी विजयी घोषित

author img

By

Published : Oct 24, 2019, 5:12 PM IST

मंडावा विधानसभा उपचुनाव का परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आया है. यहां कांग्रेस ने एक भी राउंड में हार का सामना नहीं किया और लगातार जीत की ओर बढ़ती गई. वहीं बाद में उनको प्रमाण पत्र दिया तो नारेबाजी से परिसर गूंज उठा.

झुंझुनू न्यूज, reeta choudhary, jhunjhunu news, मंडावा विधानसभा

झुंझुनू. मंडावा विधानसभा उपचुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है. फाइनल मतगणना के बाद कांग्रेस की रीटा चौधरी विजयी घोषित की गई और उसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र दे दिया गया है. इसमें रीटा चौधरी ने भाजपा की सुशीला सीगड़ा को 33 हजार 704 मतों से शिकस्त दी. इस जीत के बाद रीटा चौधरी के समर्थकों ने जमकर खुशियां मनाई, पटाखे छोड़े और मिठाइयां बांटी.

मंडावा विधानसभा उपचुनाव का परिणाम घोषित

बता दें कि रीटा चौधरी को शुरुआत से ही बढ़त मिली हुई थी. परिणाम घोषित होने के बाद हजारों की संख्या में समर्थकों ने रीटा चौधरी को विद्यार्थी भवन पहुंचकर मुबारकबाद दी. रीटा चौधरी काउंटिंग में नहीं गई. लेकिन जैसे ही परिणाम का रूझान आने लगा और बढ़त मिलती गई. रीटा चौधरी पूरे समय विद्यार्थी भवन में मौजूद रहीं. मतगणना समाप्त होने के कुछ देर पहले वे सेठ मोतीलाल कॉलेज पहुंचीं. सेठ मोतीलाल के बाहर भी रीटा चौधरी के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. रीटा चौधरी ने जीत के लिए मंडावा की जनता, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आदि सहित पूरी कांग्रेस की टीम का आभार जताया.

यह भी पढ़ें. खींवसर से जीत के बाद नारायण बेनीवाल ने जताया मतदाताओं का आभार, कांग्रेस सरकार पर लगाए बड़े आरोप

चौधरी ने कहा कि पिछली बार में अति उत्साह के चलते परिणाम हमारे हक में नहीं आए थे. इस बार पूरे ध्यानपूर्वक और जोश के साथ चुनाव मैदान में डटी और उनके कार्यकर्ताओं ने पूरे लगन के साथ काम किया. जिसके बूते पर यह इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है. उन्होंने कहा कि मंडावा के विकास के जो वायदे किए हैं, उन्हें पूरा करेंगी.

झुंझुनू. मंडावा विधानसभा उपचुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है. फाइनल मतगणना के बाद कांग्रेस की रीटा चौधरी विजयी घोषित की गई और उसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र दे दिया गया है. इसमें रीटा चौधरी ने भाजपा की सुशीला सीगड़ा को 33 हजार 704 मतों से शिकस्त दी. इस जीत के बाद रीटा चौधरी के समर्थकों ने जमकर खुशियां मनाई, पटाखे छोड़े और मिठाइयां बांटी.

मंडावा विधानसभा उपचुनाव का परिणाम घोषित

बता दें कि रीटा चौधरी को शुरुआत से ही बढ़त मिली हुई थी. परिणाम घोषित होने के बाद हजारों की संख्या में समर्थकों ने रीटा चौधरी को विद्यार्थी भवन पहुंचकर मुबारकबाद दी. रीटा चौधरी काउंटिंग में नहीं गई. लेकिन जैसे ही परिणाम का रूझान आने लगा और बढ़त मिलती गई. रीटा चौधरी पूरे समय विद्यार्थी भवन में मौजूद रहीं. मतगणना समाप्त होने के कुछ देर पहले वे सेठ मोतीलाल कॉलेज पहुंचीं. सेठ मोतीलाल के बाहर भी रीटा चौधरी के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. रीटा चौधरी ने जीत के लिए मंडावा की जनता, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आदि सहित पूरी कांग्रेस की टीम का आभार जताया.

यह भी पढ़ें. खींवसर से जीत के बाद नारायण बेनीवाल ने जताया मतदाताओं का आभार, कांग्रेस सरकार पर लगाए बड़े आरोप

चौधरी ने कहा कि पिछली बार में अति उत्साह के चलते परिणाम हमारे हक में नहीं आए थे. इस बार पूरे ध्यानपूर्वक और जोश के साथ चुनाव मैदान में डटी और उनके कार्यकर्ताओं ने पूरे लगन के साथ काम किया. जिसके बूते पर यह इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है. उन्होंने कहा कि मंडावा के विकास के जो वायदे किए हैं, उन्हें पूरा करेंगी.

Intro:मंडावा विधानसभा उपचुनाव का परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आया है यहां कांग्रेस ने एक भी राउंड में हार का सामना नहीं किया और लगातार जीत की ओर बढ़ती गई बाद में उनको प्रमाण पत्र दिया तो नारेबाजी से परिसर गूंज उठा।


Body:झुंझुनू। मंडावा विधानसभा उपचुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है और फाइनल मतगणना के बाद कांग्रेस की रीटा चौधरी विजई घोषित कर प्रमाण पत्र दे दिया गया है। इसमें रीटा चौधरी ने भाजपा की सुशीला सीगड़ा को 33704 मतों से शिकस्त दी इसमें जीत के बाद रीटा चौधरी के समर्थकों ने जमकर खुशीयां मनाई पटाखे छोड़े और मिठाइयां बांटी। समर्थक उनके कार्यालय जाट बोर्डिंग यानी विद्यार्थी भवन में युवा कार्यकर्ता डीजे पर नाच रहे हैं इसमें रीटा चौधरी शुरुआत से बढत बनाकर रखी।

समर्थकों ने की जमकर आतिशबाजी

वहीं उनके समर्थकों ने मिठाइयां बांटी और हजारों की संख्या में समर्थकों ने रीटा चौधरी को विद्यार्थी भवन पहुंचकर मुबारकबाद दी। रीटा चौधरी काउंटिंग में नहीं गई लेकिन जैसे ही परिणाम का रुझान आने लगा और बढ़त मिलती गई रीटा चौधरी पूरे समय विद्यार्थी भवन में मौजूद रही लेकिन मतगणना समाप्त होने के कुछ देर पहले वह सेठ मोतीलाल कॉलेज पहुंची। सेठ मोतीलाल के बाहर भी रीटा चौधरी के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की रीटा चौधरी ने जीत के लिए मंडावा की जनता, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आदि सहित पूरी कांग्रेस की टीम को बधाई दी और आभार जताया। रीटा चौधरी ने कहा कि पिछली बार में अति उत्साह के चलते परिणाम हमारे इसमें नहीं आए थे इस बार पूरे ध्यानपूर्वक और जोश के साथ चुनाव मैदान में डटी और उनके कार्यकर्ताओं ने पूरे लगन के साथ काम किया जिसके बूते पर यह इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि मंडावा के विकास के जो वायदे किए हैं उन्हें पूरा करेगी।

बाइट रवि जैन जिला निर्वाचन अधिकारी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.