झुंझुनू. कृषि कानून के विरोध में देश भर में किसानों ने भारत बंद किया है. जिसका व्यापक असर झुंझुनू में भी देखने को मिला. किसानों की टोली शुक्रवार सुबह से ही अलग-अलग टीमें बनाकर शहर के प्रमुख नेहरू बाजार, कपड़ा बाजार, रोड नंबर 1, रोड नंबर 2, रोड नंबर 3 को बंद करवा दिया. इस दौरान कुछ दुकानों को किसानों ने जबरदस्ती भी बंद करवाया.
बाजार में 3:00 बजे के बाद कुछ दुकानें जरूर खुली लेकिन एक बार दुकानें बंद हो जाने के बाद बाजार में लगभग बंद की स्थिति नजर आई. इस दौरान व्यापार मंडल ने भी बंद का समर्थन दिया. हालांकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस की टीमें भी लगातार बंद समर्थकों के साथ चलती रही. पुलिस भी साथ-साथ में किसान नेताओं से समझाइश करती दिखी और किसी से भी बंद के लिए जबरदस्ती करने की बजाय समझाइश करने की अपील की.
पढ़ें- अलवर में खनन विभाग ने बढ़ाया राजस्व, कोरोना काल के बाद भी दिया 10 करोड़ का राजस्व
स्टेट हाईवे को किया जाम
किसान नेताओं और आसपास के गांवों के लोगों ने सीकर-लोहारू स्टेट हाईवे को भी बंद कर दिया. इसकी वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. बंद होने की वजह से जो लोग निजी साधनों से आ रहे थे उनको भी कई किलोमीटर का चक्कर काटकर शहर आना पड़ा. दूसरी ओर पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी लगभग बंद की स्थिति में रहा.