ETV Bharat / state

jhunjhnu suicide case: परिजनों ने SP को सौंपा ज्ञापन, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग - jhunjhnu latest hindi news

झुंझुनू में बीते दिनों एक युवक ने धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद सोमवार को मृतक के परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर मामले के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की.

झुंझुनू सुसाइड केस, jhunjhnu suicide case
परिजनों ने SP को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 4:40 PM IST

झुंझुनू. जिले में बीते 5 दिनों पहले निकटवर्ती पंचायत अरडावता के गांव बारी में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आया है. जहां सोमवार को इस मामले को लेकर मृतक के परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर मामले के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की.

धमकियों से परेशान होकर की है आत्महत्या

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बीते 10 जनवरी को गांव के हरसिंह मेघवाल के पुत्र श्रवण कुमार मेघवाल ने आरोपियों की ओर से जान से मारने, परिवार को बर्बाद करने और गांव से बहिस्कृत करने की बार-बार मिल रही धमकियों से भय ग्रस्त होकर सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली. साथ ही मृतक ने अपने हस्तलिखित सुसाइड नोट में मुख्य आरोपी मुकेश, विक्रम, मोहरसिंह, बलबीर, विकास उर्फ विक्की, सत्यपाल को जिम्मेवार ठहराया था.

चिड़ावा थाने में दर्ज करवाया है मामला

जिसके खिलाफ मृतक के परिजनों ने 11 जनवरी को चिड़ावा थाने में आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया दिया, लेकिन पुलिस ने अभी तक मामले के दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इसी को लेकर बुधवार को अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार विरोधी संगठन के सहयोग से परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.

पढ़ें- जालोर बस हादसे मामले में मंत्री बीडी कल्ला ने दी डिस्कॉम को क्लीन चिट, कहा- बस की छत पर अत्याधिक सामान रखने से हुआ हादसा

अवैध संबंध से जुड़ा है मामला

मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोपियों की ओर से अभी भी मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने के लिए धमकी और दबाव बनाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार आरोपियों और मृतक के बीच काफी समय से घर में घुसने को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर मामले को अवैध संबंध से जोड़कर देखा जा रहा है.

झुंझुनू. जिले में बीते 5 दिनों पहले निकटवर्ती पंचायत अरडावता के गांव बारी में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आया है. जहां सोमवार को इस मामले को लेकर मृतक के परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर मामले के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की.

धमकियों से परेशान होकर की है आत्महत्या

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बीते 10 जनवरी को गांव के हरसिंह मेघवाल के पुत्र श्रवण कुमार मेघवाल ने आरोपियों की ओर से जान से मारने, परिवार को बर्बाद करने और गांव से बहिस्कृत करने की बार-बार मिल रही धमकियों से भय ग्रस्त होकर सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली. साथ ही मृतक ने अपने हस्तलिखित सुसाइड नोट में मुख्य आरोपी मुकेश, विक्रम, मोहरसिंह, बलबीर, विकास उर्फ विक्की, सत्यपाल को जिम्मेवार ठहराया था.

चिड़ावा थाने में दर्ज करवाया है मामला

जिसके खिलाफ मृतक के परिजनों ने 11 जनवरी को चिड़ावा थाने में आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया दिया, लेकिन पुलिस ने अभी तक मामले के दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इसी को लेकर बुधवार को अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार विरोधी संगठन के सहयोग से परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.

पढ़ें- जालोर बस हादसे मामले में मंत्री बीडी कल्ला ने दी डिस्कॉम को क्लीन चिट, कहा- बस की छत पर अत्याधिक सामान रखने से हुआ हादसा

अवैध संबंध से जुड़ा है मामला

मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोपियों की ओर से अभी भी मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने के लिए धमकी और दबाव बनाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार आरोपियों और मृतक के बीच काफी समय से घर में घुसने को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर मामले को अवैध संबंध से जोड़कर देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.