उदयपुरवाटी (झुंझुनू). जिले के किशोरपुरा गांव के मोरिंडा घाटी में मकर संक्रांति के पर्व पर भैरू महाराज के मेले का आयोजन किया गया. जिसमें श्रद्धालुओं ने महाराज को दही, धरिंडी, गुलगुला और शराब का भोग लगाया गया. वहीं मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें ऊंची और लंबी कूद में धर्मवीर गुर्जर प्रथम, घुड़दौड़ में जसवंत रसूलपुर, घोड़ी नृत्य में सराजुद्दीन चंवरा, ऊंट श्रंगार और नृत्य रामकुमार टीटनवाड़ विजेता रहे. जिन्हें पुरस्कृत भी किया गया.
राजस्थानी परंपरा दिखी
सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया, कि यह भैरू महाराज का मेला 1451 ईसवीं से लगातार मकर सक्रांति के त्यौहार पर 14 जनवरी को भरता है. इस मेले में पुरानी राजस्थानी परंपरा देखने को मिलती है.उन्होंने कहा, कि किशोरपुरा का भैरूजी मेला राजस्थानी कला संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने वाला है. इस मेले में गांव के अलावा प्रवासी देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं. ऐसी मान्यता है, कि यहां आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है.
पढ़ेंः झुंझुनू में केंद्रीय मंत्री कटारिया का दौरा, CAA के समर्थन में रखा सरकार का पक्ष
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर आदिवासी मींणा समाज के प्रदेश प्रधान समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा , पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी, सरपंच प्रतिनिधि शिंभू दयाल सैनी , सामाजिक कार्यकर्ता व भामाशाह जेपी खटाना, मोहनलाल सैनी, सुदर्शन सिंह, पूर्व सरपंच विमला मींणा, राजेश खटाना, लीलाराम खटाना, नत्थू सिंह शेखावत, अनिल कड़ाला हीरवाना, मनोहर लाल नेता, युवा नेता सुधीर मींणा किशोरपुरा, सांवरमल मींणा, मुकेश शर्मा, किशोर सैनी, लीलाधर , राजकुमार लाइनमैन, हरचंद मेघवाल, राकेश कस्वा महेश कुमार सैनी, ओम प्रकाश मींणा,भींवा राम मेघवाल, महेंद्र खटाना, नरसी सैनी ,दुर्गा प्रसाद गुढ़ा थानाधिकारी राजेंद्र शर्मा,चौकी इंचार्ज जयदयाल,महावीर सैनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे.