ETV Bharat / state

उदयपुरवाटी: किशोरपुरा के भैरूजी मेले में उमड़े हजारों श्रद्धालु

झुंझुनू के किशोरपुरा गांव में मकर संक्रांति के मौके पर भैरू महाराज का मेला आयोजित किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु मेले में पहुंचे और दही, धरिंडी और गुलगुला का भोग लगाया गया.

झुंझुनू मकर संक्रांति , Udaipurwati news
किशोरपुरा में मकर सक्रांति पर्व पर मेले का आयोजन
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 2:35 PM IST

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). जिले के किशोरपुरा गांव के मोरिंडा घाटी में मकर संक्रांति के पर्व पर भैरू महाराज के मेले का आयोजन किया गया. जिसमें श्रद्धालुओं ने महाराज को दही, धरिंडी, गुलगुला और शराब का भोग लगाया गया. वहीं मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें ऊंची और लंबी कूद में धर्मवीर गुर्जर प्रथम, घुड़दौड़ में जसवंत रसूलपुर, घोड़ी नृत्य में सराजुद्दीन चंवरा, ऊंट श्रंगार और नृत्य रामकुमार टीटनवाड़ विजेता रहे. जिन्हें पुरस्कृत भी किया गया.

किशोरपुरा में मकर सक्रांति पर्व पर मेले का आयोजन

राजस्थानी परंपरा दिखी
सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया, कि यह भैरू महाराज का मेला 1451 ईसवीं से लगातार मकर सक्रांति के त्यौहार पर 14 जनवरी को भरता है. इस मेले में पुरानी राजस्थानी परंपरा देखने को मिलती है.उन्होंने कहा, कि किशोरपुरा का भैरूजी मेला राजस्थानी कला संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने वाला है. इस मेले में गांव के अलावा प्रवासी देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं. ऐसी मान्यता है, कि यहां आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है.

ढ़ेंः झुंझुनू में केंद्रीय मंत्री कटारिया का दौरा, CAA के समर्थन में रखा सरकार का पक्ष

यह रहे मौजूद
इस अवसर पर आदिवासी मींणा समाज के प्रदेश प्रधान समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा , पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी, सरपंच प्रतिनिधि शिंभू दयाल सैनी , सामाजिक कार्यकर्ता व भामाशाह जेपी खटाना, मोहनलाल सैनी, सुदर्शन सिंह, पूर्व सरपंच विमला मींणा, राजेश खटाना, लीलाराम खटाना, नत्थू सिंह शेखावत, अनिल कड़ाला हीरवाना, मनोहर लाल नेता, युवा नेता सुधीर मींणा किशोरपुरा, सांवरमल मींणा, मुकेश शर्मा, किशोर सैनी, लीलाधर , राजकुमार लाइनमैन, हरचंद मेघवाल, राकेश कस्वा महेश कुमार सैनी, ओम प्रकाश मींणा,भींवा राम मेघवाल, महेंद्र खटाना, नरसी सैनी ,दुर्गा प्रसाद गुढ़ा थानाधिकारी राजेंद्र शर्मा,चौकी इंचार्ज जयदयाल,महावीर सैनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे.

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). जिले के किशोरपुरा गांव के मोरिंडा घाटी में मकर संक्रांति के पर्व पर भैरू महाराज के मेले का आयोजन किया गया. जिसमें श्रद्धालुओं ने महाराज को दही, धरिंडी, गुलगुला और शराब का भोग लगाया गया. वहीं मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें ऊंची और लंबी कूद में धर्मवीर गुर्जर प्रथम, घुड़दौड़ में जसवंत रसूलपुर, घोड़ी नृत्य में सराजुद्दीन चंवरा, ऊंट श्रंगार और नृत्य रामकुमार टीटनवाड़ विजेता रहे. जिन्हें पुरस्कृत भी किया गया.

किशोरपुरा में मकर सक्रांति पर्व पर मेले का आयोजन

राजस्थानी परंपरा दिखी
सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया, कि यह भैरू महाराज का मेला 1451 ईसवीं से लगातार मकर सक्रांति के त्यौहार पर 14 जनवरी को भरता है. इस मेले में पुरानी राजस्थानी परंपरा देखने को मिलती है.उन्होंने कहा, कि किशोरपुरा का भैरूजी मेला राजस्थानी कला संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने वाला है. इस मेले में गांव के अलावा प्रवासी देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं. ऐसी मान्यता है, कि यहां आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है.

ढ़ेंः झुंझुनू में केंद्रीय मंत्री कटारिया का दौरा, CAA के समर्थन में रखा सरकार का पक्ष

यह रहे मौजूद
इस अवसर पर आदिवासी मींणा समाज के प्रदेश प्रधान समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा , पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी, सरपंच प्रतिनिधि शिंभू दयाल सैनी , सामाजिक कार्यकर्ता व भामाशाह जेपी खटाना, मोहनलाल सैनी, सुदर्शन सिंह, पूर्व सरपंच विमला मींणा, राजेश खटाना, लीलाराम खटाना, नत्थू सिंह शेखावत, अनिल कड़ाला हीरवाना, मनोहर लाल नेता, युवा नेता सुधीर मींणा किशोरपुरा, सांवरमल मींणा, मुकेश शर्मा, किशोर सैनी, लीलाधर , राजकुमार लाइनमैन, हरचंद मेघवाल, राकेश कस्वा महेश कुमार सैनी, ओम प्रकाश मींणा,भींवा राम मेघवाल, महेंद्र खटाना, नरसी सैनी ,दुर्गा प्रसाद गुढ़ा थानाधिकारी राजेंद्र शर्मा,चौकी इंचार्ज जयदयाल,महावीर सैनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे.

Intro:किशोरपुरा के भैरू जी मेले में उमड़े हजारों श्रद्धालु।

किशोरपुरा का मकर सक्रांति का भेरुजी मेला इतना खास है कि लोगों को रहता है बेसब्री से इंतजार।

मेले हमारी पुरानी संस्कृति के प्रतीक हैं मेलों से बढ़ता है आपसी मेलजोल। सुरेश मीणा किशोरपुरा

Body:उदयपुरवाटी।
किशोरपुरा गांव के मोरिंडा घाटी में मकर संक्रांति के पर्व पर प्राचीन प्रसिद्ध लोक देवता भैंरु जी महाराज का मेला धूमधाम से भरा। मकर सक्रांति की पूर्व संध्या पर भव्य जागरण के साथ शुरू हुआ मेला आज शाम परवान पर था । मेले में सुबह से देर रात्रि तक भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने दही धरिंडी गुलगुला व शराब का भोग लगाया तो वहीं यात्रियों ने जात जड़ूले उतारे कई श्रद्धालुओं ने पालतू पशुओं की सांकल व जेवड़ी की जात लगाई । मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें ऊंची कूद व लंबी कूद में धर्मवीर गुर्जर प्रथम व घुड़दौड़ में जसवंत रसूलपुर, घोड़ी नृत्य में आकर्षक सराजुद्दीन चंवरा , ऊंट श्रंगार व नृत्य रामकुमार टीटनवाड़ , विजेता रहे। सुरेश मींणा किशोरपुरा ने बताया कि यह भैरूजी का मेला 1451 ईसवी से लगातार मकर सक्रांति के त्यौहार पर 14 जनवरी को भरता आ रहा है। इस मेले में पुरानी राजस्थानी परंपरा देखने को मिलती है। मेले हमारी संस्कृति को जीवित रखते हैं ।उन्होंने कहा कि किशोरपुरा का भैंरूजी मेला राजस्थानी कला संस्कृति एवं परंपरा को बढ़ावा देने वाला है। इसका हमें हर वर्ष बेसब्री से इंतजार रहता है। हमारी बेटियां भी कहती हैं कहावत भी है, कि बाबुल कित भी ब्याधी जै,पर सकरात का भैंरूजी मेला मैं किशोरपुरा में आई रूंघी। इस मेले में गांव के अलावा प्रवासी देश के कोने-कोने से आते हैं।यह स्थल रेगिस्तानी मरुस्थल उबड़- खाबड़ टीलों और रंग बिरंगी अरावली की पहाड़ियों के बीच स्थित है।इस भैरों जी की मान्यता है कि यहां आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है। मेले में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए गए। इस अवसर पर आदिवासी मींणा समाज के प्रदेश प्रधान समाज सेवी सुरेश मींणा किशोरपुरा , पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी, सरपंच प्रतिनिधि शिंभू दयाल सैनी , सामाजिक कार्यकर्ता व भामाशाह जेपी खटाना, मोहनलाल सैनी, सुदर्शन सिंह, पूर्व सरपंच विमला मींणा, राजेश खटाना, लीलाराम खटाना, नत्थू सिंह शेखावत, अनिल कड़ाला हीरवाना, मनोहर लाल नेता, युवा नेता सुधीर मींणा किशोरपुरा, सांवरमल मींणा, मुकेश शर्मा, किशोर सैनी, लीलाधर , राजकुमार लाइनमैन, हरचंद मेघवाल, राकेश कस्वा महेश कुमार सैनी, ओम प्रकाश मींणा,भींवा राम मेघवाल, महेंद्र खटाना, नरसी सैनी ,दुर्गा प्रसाद गुढा थानाधिकारी राजेंद्र शर्मा,चोकी इंचार्ज जयदयाल,महावीर सैनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।Conclusion:1 बाईट.. समाजसेवी सुरेश मीणा

ईटीवी भारत के लिए उदयपुरवाटी से विकास कनवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.