ETV Bharat / state

जब मासूमों को जंजीर से बांधकर चले गए माता-पिता...

झुंझुनू के चिड़ावा में मासूमों के साथ अमानवीय घटना सामने आई है. जहां बच्चों के को जंजीरों में बांधकर उनके माता-पिता दूर चले गए. वहीं, काफी देर तक पानी और दूध नहीं मिलने से उनकी तबीयत खराब हो गई. हालांकि बच्चों की दादी ने इन आरोपों से इनकार किया है.

author img

By

Published : Sep 7, 2019, 9:06 AM IST

rajasthan news, चिड़ावा में मासूम को छोड़ने की कहानी

चिड़ावा (झुंझुनू). चिड़ावा कस्बे के वार्ड 25 में एक मकान सुदा प्लॉट में बाहर एक पेड़ के नीचे दो बच्चों को जंजीर से बांधकर उनके माता-पिता गोगामेड़ी चले गए. मासूमों की उम्र महज डेढ़ और ढाई साल बताई जा रही है. पड़ोसियों ने जब इनके रोने की आवाज सुनी तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों मासूमों को चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका सीएचसी प्रभारी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल लांबा की देखरेख में प्राथमिक उपचार शुरू किया गया.

चिड़ावा की खबर

वहीं, इलाज के दौरान बच्चों को उनके माता-पिता अपने साथ ले गए, वो भी बिना डिचार्ज करवाए. डॉक्टरों की मानें तो कई घंटों से पानी एवं दूध नहीं मिलने से बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब थी तथा प्राथमिक उपचार के बाद कुछ रिकवर हुए, लेकिन अभी इलाज की जरूरत थी. लेकिन माता-पिता बच्चों को अपने साथ ले गए.

बता दें कि शाहपुर तन सिंघाना निवासी महेंद्र वाल्मीकि और उसकी पत्नी रेखा नट बस्ती में बहनोई विजय व बहन पूजा के साथ रहते हैं. रेखा पालिका क्षेत्र में सफाई का काम करती है और उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. बच्चों की दादी विमला ने बताया कि रेखा व उसका पति महेंद्र अपने छह साल के बेटे को लेकर गोगामेड़ी गए. ये लोग अपने डेढ़ व ढाई साल के दो बच्चों को एक चारपाई पर जंजीर से बांधकर चले गए तथा इनकी देखभाल की जिम्मेदारी देवर जवाई रामचंद्र को दी. बच्चों को एकेला छोड़कर जाने की बात बिलकुल गलत है. बच्चों को जंजीर से बांधकर रखना पड़ता है, क्योंकि बच्चों का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.

पढ़ें: कांग्रेस जल्द शुरू करेगी सदस्यता अभियान, सोनिया गांधी के नेतृत्व में 12 सितंबर को होगी बैठक

इसलिए बच्चे कहीं भी निकल जाते हैं. बच्चों को खाना भी दिया गया तथा किसी काम से देवर जवाई रामचंद्र बहार चला गया, तभी पीछे से बच्चों के रोने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. मासूमों की दादी ने दोनों बच्चों को जन्मजात से ही मानसिक रूप से कमजोर बताया और कहा कि इनका लीवर कमजोर है. कई अस्पतालों में भी दिखाया, लेकिन कोई इलाज नहीं बैठा. इन्होंने कहा कि मासूम बच्चों के पिता महेंद्र का शाहपुरा में एक टीनशैड का मकान है तथा इनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. वहीं, बीपीएल कार्ड और ना ही भामाशाह कार्ड बना हुआ है. सरकारी मदद के लिए बुहाना उपखंड प्रशासन के कार्यालय के खूब चक्कर लगाए, लेकिन कोई मदद नहीं मिली.

शरीर में हो गई थी पानी की कमी...
एक तरफ जहां मासूमों की दादी का दावा है कि देखभाल की जा रही थी, वहीं जब बच्चों को सरकारी अस्पताल लेकर आया गया तब दोनों बच्चे अर्द्ध मूर्छित अवस्था में थे. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल लांबा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि बच्चों के शरीर में पानी की कमी हो गई थी तथा बच्चों के माता-पिता बिना डिजार्च करवाए ही बच्चों को लेकर चले गए. प्राथमिक उपचार से बच्चों की हालत खतरे से बाहर हो गई थी, लेकिन अभी उपचार की और भी जरूरत थी.

दूध पीते बच्चों के पास रोटियां बना कर छोड़ गए थे मां-बाप...
चौंकाने वाली बात ये है कि ये माता पिता इन दूध पीते बच्चों को चारपाई पर जंजीर से बांधकर इनके पास रोटियां बनाकर रखकर गए. ये लोग करीब डेढ़ सौ किमी दूर गोगामेड़ी गए.

चिड़ावा (झुंझुनू). चिड़ावा कस्बे के वार्ड 25 में एक मकान सुदा प्लॉट में बाहर एक पेड़ के नीचे दो बच्चों को जंजीर से बांधकर उनके माता-पिता गोगामेड़ी चले गए. मासूमों की उम्र महज डेढ़ और ढाई साल बताई जा रही है. पड़ोसियों ने जब इनके रोने की आवाज सुनी तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों मासूमों को चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका सीएचसी प्रभारी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल लांबा की देखरेख में प्राथमिक उपचार शुरू किया गया.

चिड़ावा की खबर

वहीं, इलाज के दौरान बच्चों को उनके माता-पिता अपने साथ ले गए, वो भी बिना डिचार्ज करवाए. डॉक्टरों की मानें तो कई घंटों से पानी एवं दूध नहीं मिलने से बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब थी तथा प्राथमिक उपचार के बाद कुछ रिकवर हुए, लेकिन अभी इलाज की जरूरत थी. लेकिन माता-पिता बच्चों को अपने साथ ले गए.

बता दें कि शाहपुर तन सिंघाना निवासी महेंद्र वाल्मीकि और उसकी पत्नी रेखा नट बस्ती में बहनोई विजय व बहन पूजा के साथ रहते हैं. रेखा पालिका क्षेत्र में सफाई का काम करती है और उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. बच्चों की दादी विमला ने बताया कि रेखा व उसका पति महेंद्र अपने छह साल के बेटे को लेकर गोगामेड़ी गए. ये लोग अपने डेढ़ व ढाई साल के दो बच्चों को एक चारपाई पर जंजीर से बांधकर चले गए तथा इनकी देखभाल की जिम्मेदारी देवर जवाई रामचंद्र को दी. बच्चों को एकेला छोड़कर जाने की बात बिलकुल गलत है. बच्चों को जंजीर से बांधकर रखना पड़ता है, क्योंकि बच्चों का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.

पढ़ें: कांग्रेस जल्द शुरू करेगी सदस्यता अभियान, सोनिया गांधी के नेतृत्व में 12 सितंबर को होगी बैठक

इसलिए बच्चे कहीं भी निकल जाते हैं. बच्चों को खाना भी दिया गया तथा किसी काम से देवर जवाई रामचंद्र बहार चला गया, तभी पीछे से बच्चों के रोने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. मासूमों की दादी ने दोनों बच्चों को जन्मजात से ही मानसिक रूप से कमजोर बताया और कहा कि इनका लीवर कमजोर है. कई अस्पतालों में भी दिखाया, लेकिन कोई इलाज नहीं बैठा. इन्होंने कहा कि मासूम बच्चों के पिता महेंद्र का शाहपुरा में एक टीनशैड का मकान है तथा इनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. वहीं, बीपीएल कार्ड और ना ही भामाशाह कार्ड बना हुआ है. सरकारी मदद के लिए बुहाना उपखंड प्रशासन के कार्यालय के खूब चक्कर लगाए, लेकिन कोई मदद नहीं मिली.

शरीर में हो गई थी पानी की कमी...
एक तरफ जहां मासूमों की दादी का दावा है कि देखभाल की जा रही थी, वहीं जब बच्चों को सरकारी अस्पताल लेकर आया गया तब दोनों बच्चे अर्द्ध मूर्छित अवस्था में थे. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल लांबा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि बच्चों के शरीर में पानी की कमी हो गई थी तथा बच्चों के माता-पिता बिना डिजार्च करवाए ही बच्चों को लेकर चले गए. प्राथमिक उपचार से बच्चों की हालत खतरे से बाहर हो गई थी, लेकिन अभी उपचार की और भी जरूरत थी.

दूध पीते बच्चों के पास रोटियां बना कर छोड़ गए थे मां-बाप...
चौंकाने वाली बात ये है कि ये माता पिता इन दूध पीते बच्चों को चारपाई पर जंजीर से बांधकर इनके पास रोटियां बनाकर रखकर गए. ये लोग करीब डेढ़ सौ किमी दूर गोगामेड़ी गए.

Intro:चिड़ावा में दो मासूम बच्चों को जंजीर से बांधकर जाने का मामला
चिड़ावा/झुंझुनूं। जिले के चिड़ावा कस्बे के वार्ड 25 में नवल पब्लिक स्कूल के पास स्थित एक मकानसुदा प्लॉट में बाहर एक पेड़ के नीचे दो बच्चों को जंजीर से बांधकर उनके माता-पिता गोगामेड़ी चले गए। मासूमों की उम्र महज डेढ़ और ढाई साल है। पड़ोसियों ने जब इनके रोने की आवाज सुनी तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों मासूमो को चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका सीएचसी प्रभारी डॉ जितेंद्र यादव एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल लांबा की देखरेख में प्राथमिक उपचार शुरु किया गया। वहीं आज शुक्रवार सुबह करीब चार बजे बच्चों को उनके माता पिता अपने साथ ले गए। वो भी बिना डिचार्ज करवाए। डॉक्टरों की माने तो कई घंटो से पीने के लिए पानी एवं दूध नहीं मिलने से बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब थी तथा प्राथमिक उपचार के बाद कुछ रिकवर जरुर हुए, लेकिन अभी इलाज की जरुरत थी। लेकिन माता पिता बच्चों को अपने साथ ले गए। Body:बता दे कि शाहपुर तन सिंघाना निवासी महेंद्र वाल्मीकि और उसकी पत्नी रेखा नट बस्ती में बहनोई विजय व बहन पूजा के साथ रहते हैं। रेखा पालिका क्षेत्र में सफाई का काम करती है। बच्चों की दादी विमला ने बताया कि बुधवार को रेखा व उसका पति महेंद्र अपने छह साल के बेटे को लेकर गोगामेड़ी गए। ये लोग अपने डेढ़ व ढाई साल के दो बच्चों को एक चारपाई पर जंजीर से बांधकर चले गए तथा इनकी देखभाल की जिम्मेदारी देवर जवाई रामचंद्र को दी। बच्चों को एकेला छोड़कर जाने की बात बिलकुल गलत है। बच्चों को जंजीर बांधकर रखना पड़ता है, क्योंकि बच्चों का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। इसलिए बच्चे कहीं भी निकल जाते है। बच्चों को खाना भी दिया गया तथा किसी काम से देवर जवाई रामचंद्र बहार चला गया। तभी पीछे से बच्चों के रोने की आवाज सुनकर आस पड़ौस के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। मासूमों की दादी ने दोनों बच्चों को जन्मजात से ही मानसिक रूप से कमजोर बताया है तथा कहां कि इनका लीवर कमजोर है। कई अस्पतालों में भी दिखाया, लेकिन कोई इलाज नहीं बैठा। इन्होंने कहां कि मासूम बच्चो के पिता महेंद्र का शाहपुरा में एक टीनशैड का मकान है तथा इनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। महेंद्र वहां पर बर्तन साफ करने का काम करता है। दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर पाना भी मुश्किल है और ना ही बीपीएल कार्ड और ना ही भामाशाह कार्ड बना हुआ है। सरकारी मदद के लिए बुहाना उपखंड प्रशासन के कार्यालय के खूब चक्कर लगाए, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।

शरीर में हो गई थी पानी की कमी
एक तरफ जहां मासूमों की दादी का दावा है कि देखभाल की जा रही थी, वहीं जब बच्चों को सरकारी अस्पताल लेकर आया गया। तब दोनों बच्चे अर्द्ध मूर्छित अवस्था में थे। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल लांबा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि बच्चों के शरीर में पानी की कमी हो गई थी। तथा बच्चों के माता-पिता बिना डिजार्च करवाए ही बच्चों को लेकर चले गए। प्राथमिक उपचार से बच्चों की हालत खतरे से बाहर हो गई थी, लेकिन अभी उपचार की और भी जरुरत थी।
दूध पीते बच्चों के पास रोटियां बना कर छोड़ गए थे मां-बाप
चौकाने वाली बात ये है कि ये माता पिता इन दूध पीते बच्चों को चारपाई पर जंजीर से बांधकर इनके पास रोटियां बनाकर रखकर गए। ये लोग करीब डेढ़ सौ किमी दूर गोगामेड़ी गए।
बाइट 01- विमला, बच्चों की दादी।
बाइट 02- डॉ अनिल लांबा, शिशु रोग विशेषज्ञ, चिड़ावा सीएचसी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.