नवलगढ़ (झुंझुनू). जिले के नवलगढ़ कस्बे में पूर्व सैनिकों के नेतृत्व में गुरुवार को सीएए के समर्थन में एक रैली निकाली गई. ये रैली रामदेवरा चौक से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए एसडीएम कार्यालय के पास में आकर सम्पन्न हुई. इस रैली में सीएए समर्थकों की ओर से देश भक्ति और भारत एकता के नारे भी लगाए गए.
इस दौरान सीएए के समर्थकों की ओर से एसडीएम कार्यालय के पास एक सभा का आयोजन का हुआ, जिसे भाजपा नेता जगदीश सैनी और योगेंद्र मिश्रा ने संबोधित किया. इस सभा के माध्यम से कहा गया कि ये कानून नागरिकता छिनने वाला नहीं, बल्कि नागरिकता देने वाला कानून हैं. इस दौरान समर्थकों की ओर से एसडीएम को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया.
ज्ञापन में बताया गया है कि सीएए और एनआरसी हमारे देश की सुरक्षा को बढ़ाने में सहायक होंगे. इसलिए हम सभी इसका समर्थन करते है. इस दौरान कैप्टन दीपसिंह शेखावत, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी, सूबेदार रामनिवास डूडी, लेफ्टिनेंट रामलाल सांखणिया, मेजर जयराम, सूबेदार रणवीर, हलवदार सुभाष ढिगाल, सूबेदार सुभाष ढाका समेत कई लोग मौजूद रहे.