ETV Bharat / state

झुंझुनूः ईएसआईसी पखवाड़ा प्रारंभ, हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन

निजी क्षेत्र में काम कर रहे कर्मचारी जिनका वेतन 21 हजार रुपए से कम होता है. उनको मेडिकल सुविधा देने के लिए ईएसआई (इंम्प्लाई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन) की सुविधा उपलब्ध होती है. यह जानकारी देने के लिए बाड़मेर में बीमित वहित धारकों को पूरी जानकारी देने के लिए पखवाड़ा शुरू किया गया है.

झुंझुनू में बिमित धारकों के लिए पखवाड़ा, Fortnight for insured holders in Jhunjhunu
हेल्थ चेकअप शिविर
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 8:51 PM IST

झुंझुनू. ईएसआईसी के औषधालय सह शाखा कार्यालय की ओर से जिले में बीमित वहित धारकों को पूरी जानकारी देने के लिए पखवाड़ा शुरू किया गया है. ईएसआईसी (इंम्प्लाई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन) की यह गतिविधि 10 मार्च तक चलेगी.

हेल्थ चेकअप शिविर

पखवाड़े के पहले दिन रीको इंडसि्ट्रयल एरिया में बीमित और उनके आश्रितजनों के लिए हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 300 लोगों ने चिकित्सकीय सेवाएं ली. इस दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर, हिमोग्लोबिन, आंखों की जांच आदि का चेकअप किया गया.

पढ़ेंः झुंझुनू: VIDEO वायरल मामले में बीसीएमएचओ के समर्थन में उतरे चिकित्सक

इसके साथ झुंझुनू शहर में विभिन्न अस्पतालों में दी जा रही सेवाओं, बीमारी हितलाभ, अपंगता हितलाभ, मातृत्व हितलाभ, आश्रितजन हितलाभ, अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना और ईएसआईसी की मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में बीमितों के बच्चों को प्रवेश प्रक्रिया के बारे में बताया. शिविर के दौरान डॉ. अनिल काजला, नरेंद्र खीचड़, योगेश कुमार, महेश कुमार, रोहित पायल, संदीप कुमार सैनी ने अपनी सेवाएं दी.

झुंझुनू. ईएसआईसी के औषधालय सह शाखा कार्यालय की ओर से जिले में बीमित वहित धारकों को पूरी जानकारी देने के लिए पखवाड़ा शुरू किया गया है. ईएसआईसी (इंम्प्लाई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन) की यह गतिविधि 10 मार्च तक चलेगी.

हेल्थ चेकअप शिविर

पखवाड़े के पहले दिन रीको इंडसि्ट्रयल एरिया में बीमित और उनके आश्रितजनों के लिए हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 300 लोगों ने चिकित्सकीय सेवाएं ली. इस दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर, हिमोग्लोबिन, आंखों की जांच आदि का चेकअप किया गया.

पढ़ेंः झुंझुनू: VIDEO वायरल मामले में बीसीएमएचओ के समर्थन में उतरे चिकित्सक

इसके साथ झुंझुनू शहर में विभिन्न अस्पतालों में दी जा रही सेवाओं, बीमारी हितलाभ, अपंगता हितलाभ, मातृत्व हितलाभ, आश्रितजन हितलाभ, अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना और ईएसआईसी की मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में बीमितों के बच्चों को प्रवेश प्रक्रिया के बारे में बताया. शिविर के दौरान डॉ. अनिल काजला, नरेंद्र खीचड़, योगेश कुमार, महेश कुमार, रोहित पायल, संदीप कुमार सैनी ने अपनी सेवाएं दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.