झुंझुनू. ईएसआईसी के औषधालय सह शाखा कार्यालय की ओर से जिले में बीमित वहित धारकों को पूरी जानकारी देने के लिए पखवाड़ा शुरू किया गया है. ईएसआईसी (इंम्प्लाई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन) की यह गतिविधि 10 मार्च तक चलेगी.
पखवाड़े के पहले दिन रीको इंडसि्ट्रयल एरिया में बीमित और उनके आश्रितजनों के लिए हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 300 लोगों ने चिकित्सकीय सेवाएं ली. इस दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर, हिमोग्लोबिन, आंखों की जांच आदि का चेकअप किया गया.
पढ़ेंः झुंझुनू: VIDEO वायरल मामले में बीसीएमएचओ के समर्थन में उतरे चिकित्सक
इसके साथ झुंझुनू शहर में विभिन्न अस्पतालों में दी जा रही सेवाओं, बीमारी हितलाभ, अपंगता हितलाभ, मातृत्व हितलाभ, आश्रितजन हितलाभ, अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना और ईएसआईसी की मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में बीमितों के बच्चों को प्रवेश प्रक्रिया के बारे में बताया. शिविर के दौरान डॉ. अनिल काजला, नरेंद्र खीचड़, योगेश कुमार, महेश कुमार, रोहित पायल, संदीप कुमार सैनी ने अपनी सेवाएं दी.