झुंझुनू. जिले कि मंडावा विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दिन के अवकाश का संशय साफ हो गया है. दरअसल, आचारसंहिता पूरे जिले में लागू है और इसलिए कहा जा रहा था कि मतदान के दिन पूरे जिले में अवकाश रहेगा. जिसपर विभाग ने संशय को दूर कर दिया है.
बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि मंडावा विधानसभा उपचुनाव निर्वाचन क्षेत्र में 21 अक्टूबर को मतदान तिथि निश्चित की गई है. मतदान दिवस को कर्मचारियों को संवेतन अवकाश की मंजूरी की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: Etv Bharat Exclusive: उपचुनाव करो या मरो का...मेरी जीत से कांग्रेस को जीवन : रीटा चौधरी
निवासियों को मिलेगा अवकाश
उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थित निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकान, औद्योगिक, उपक्रम, व्यवसाय में कार्यरत कामगारों को मतदान दिवस 21 अक्टूबर सोमवार को संवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है. साथ ही वैसे कार्मिक जो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मंडावा के मतदाता है जो मंडावा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बाहर कार्यरत हैं, उन्हें भी अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदान दिवस 21 अक्टूबर का संवैतनिक अवकाश होगा.