झुंझुनू. किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिले में चल रहे जनता आंदोलन के तहत बिजली उपभोक्ताओं ने फ्री बिजली की मांग को लेकर जिले के बड़ागांव एईएन कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. इससे पहले किसानों और अन्य विद्युत उपभोक्ताओं का दल बड़ागांव कॉलेज स्टैंड से रैली के रूप में शुरू होते हुए मुख्य बाजार होते हुए पावर हाउस पहुंचा. यहां पावर हाउस पर बिजली उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन कर एईएन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.
सरकार पर बिजली कंपनियों से साठगांठ का लगाया आरोपः
विद्युत विभाग कार्यालय पर हुई सभा को संबोधित करते हुए जनता आंदोलन के प्रदेश संयोजक पंकज धनकड़ ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार बिजली कंपनियों के साथ साठगांठ कर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को लूटने का काम कर रही है. राजस्थान प्रदेश बिजली में आत्मनिर्भर प्रदेश बन चुका है. फिर भी देश में सबसे महंगी बिजली देकर जनता को लूटा जा रहा है.
सामान्य उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली फ्री देने की मांगः
जनता आंदोलन के तहत विद्युत लूट के खिलाफ जिले के सभी बिजली पावर हाउस पर प्रदर्शन कर किसानों को फ्री बिजली देने, घरेलू बिजली 300 यूनिट तक नि:शुल्क देने, वीसीआर के नाम पर लूट बंद करने, बिजली बिलों में यूनिट चार्ज के अलावा सभी चार्ज समाप्त करने और बिजली का निजीकरण बंद करने की मांग की गई.
कलेक्ट्रेट का घेराव करने की तैयारीः
धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि संबंधित मांगों को लेकर राज्य स्तर पर आंदोलन चलाया जा रहा है. जल्दी ही जिले के सभी पावर हाउस पर प्रदर्शन के बाद जिले की जनता कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी. पावर हाउस पर हुई सभा को जिला परिषद सदस्य अजय चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य मूलचंद खरीटा, भगत सिंह विचार मंच के संयोजक जेपी महला समेत अनेक वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया.