ETV Bharat / state

झुंझुनू: लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी मुस्तैदी से निभा रहे ड्यूटी - People drinking tea to policemen in Jhunjhunu

देशभर में लॉकडाउन के दौरान लोगों से साथ पुलिस की सख्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लेकिन इस दौरान ईटीवी भारत ने पुलिसकर्मियों से बात कर जाना कि आखिर कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन के दौरान उनका क्या कहना है. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्हें ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने का भय रहता है. साथ ही उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन इसके बावजूद वह अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभाते हैं.

लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी  निभा रहे ड्यूटी, Policemen performing duty during lockdown
लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी निभा रहे ड्यूटी
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 11:22 AM IST

झुंझुनू. राजस्थान में सबसे पहले झुंझुनू में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने की वजह से यहां पर देश के अन्य जगहों से 5 दिन पहले ही लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे हालात हो गए थे. पुलिस के जवान तब से ही मुंह पर मास्क लगाए हर चौराहे पर मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं.

लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी मुस्तैदी से निभा रहे ड्यूटी

जब ईटीवी भारत ने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि इस वायरस से उन्हें भी संक्रमित होने का खतरा है. क्योंकि वह दिनभर में कई लोगों के संपर्क में आते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा चिंता यह रहती है कि कहीं उनके साथ में यह वायरस उनके घर ना चला जाए.

पुलिसकर्मियों ने बताया कि आला अधिकारी तो गश्त में रहते हैं. लेकिन कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल स्तर के जवानों को तो एक ही जगह पर 8 से 10 घंटे ड्यूटी करनी होती है. ऐसे में कोरोना के संक्रमण का भय और थकान रहती है. लेकिन वैश्विक महामारी के दौरान अपनी भूमिका निभाने के गर्व के साथ उनकी ड्यूटी जारी रहती है.

पढ़ें- क्या ऐसे लड़ेंगे CORONA से! अलवर में पॉजिटिव युवक ने विदेश से लौटकर किया ये काम, गिर सकती है गाज

आसपास के लोग आ जाते हैं चाय पिलाने

ऐसे में जब 8 से 10 घंटे ड्यूटी होती है तो निश्चित ही चाय और जलपान की जरूरत और इच्छा दोनों ही होती है. आसपास का पूरा बाजार बंद रहता है और इसलिए आसपास के मोहल्ले से लोग चाय पिलाते है. लोग कहते हैं कि जब पुलिस के जवान चौराहे पर इतने घंटे तक हमारी सुरक्षा में खड़े रहते हैं, तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि कम से कम वे चाय पानी के मोहताज ना रहे.

हालांकि पुलिस विभाग व्यवस्था करता है कि पुलिसकर्मियों को उचित समय पर चाय की व्यवस्था हो, ये ऐसा वक्त है जब देर सबेर होती रहती है.

झुंझुनू. राजस्थान में सबसे पहले झुंझुनू में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने की वजह से यहां पर देश के अन्य जगहों से 5 दिन पहले ही लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे हालात हो गए थे. पुलिस के जवान तब से ही मुंह पर मास्क लगाए हर चौराहे पर मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं.

लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी मुस्तैदी से निभा रहे ड्यूटी

जब ईटीवी भारत ने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि इस वायरस से उन्हें भी संक्रमित होने का खतरा है. क्योंकि वह दिनभर में कई लोगों के संपर्क में आते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा चिंता यह रहती है कि कहीं उनके साथ में यह वायरस उनके घर ना चला जाए.

पुलिसकर्मियों ने बताया कि आला अधिकारी तो गश्त में रहते हैं. लेकिन कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल स्तर के जवानों को तो एक ही जगह पर 8 से 10 घंटे ड्यूटी करनी होती है. ऐसे में कोरोना के संक्रमण का भय और थकान रहती है. लेकिन वैश्विक महामारी के दौरान अपनी भूमिका निभाने के गर्व के साथ उनकी ड्यूटी जारी रहती है.

पढ़ें- क्या ऐसे लड़ेंगे CORONA से! अलवर में पॉजिटिव युवक ने विदेश से लौटकर किया ये काम, गिर सकती है गाज

आसपास के लोग आ जाते हैं चाय पिलाने

ऐसे में जब 8 से 10 घंटे ड्यूटी होती है तो निश्चित ही चाय और जलपान की जरूरत और इच्छा दोनों ही होती है. आसपास का पूरा बाजार बंद रहता है और इसलिए आसपास के मोहल्ले से लोग चाय पिलाते है. लोग कहते हैं कि जब पुलिस के जवान चौराहे पर इतने घंटे तक हमारी सुरक्षा में खड़े रहते हैं, तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि कम से कम वे चाय पानी के मोहताज ना रहे.

हालांकि पुलिस विभाग व्यवस्था करता है कि पुलिसकर्मियों को उचित समय पर चाय की व्यवस्था हो, ये ऐसा वक्त है जब देर सबेर होती रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.