झुंझुनू. राजस्थान में सबसे पहले झुंझुनू में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने की वजह से यहां पर देश के अन्य जगहों से 5 दिन पहले ही लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे हालात हो गए थे. पुलिस के जवान तब से ही मुंह पर मास्क लगाए हर चौराहे पर मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं.
जब ईटीवी भारत ने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि इस वायरस से उन्हें भी संक्रमित होने का खतरा है. क्योंकि वह दिनभर में कई लोगों के संपर्क में आते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा चिंता यह रहती है कि कहीं उनके साथ में यह वायरस उनके घर ना चला जाए.
पुलिसकर्मियों ने बताया कि आला अधिकारी तो गश्त में रहते हैं. लेकिन कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल स्तर के जवानों को तो एक ही जगह पर 8 से 10 घंटे ड्यूटी करनी होती है. ऐसे में कोरोना के संक्रमण का भय और थकान रहती है. लेकिन वैश्विक महामारी के दौरान अपनी भूमिका निभाने के गर्व के साथ उनकी ड्यूटी जारी रहती है.
पढ़ें- क्या ऐसे लड़ेंगे CORONA से! अलवर में पॉजिटिव युवक ने विदेश से लौटकर किया ये काम, गिर सकती है गाज
आसपास के लोग आ जाते हैं चाय पिलाने
ऐसे में जब 8 से 10 घंटे ड्यूटी होती है तो निश्चित ही चाय और जलपान की जरूरत और इच्छा दोनों ही होती है. आसपास का पूरा बाजार बंद रहता है और इसलिए आसपास के मोहल्ले से लोग चाय पिलाते है. लोग कहते हैं कि जब पुलिस के जवान चौराहे पर इतने घंटे तक हमारी सुरक्षा में खड़े रहते हैं, तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि कम से कम वे चाय पानी के मोहताज ना रहे.
हालांकि पुलिस विभाग व्यवस्था करता है कि पुलिसकर्मियों को उचित समय पर चाय की व्यवस्था हो, ये ऐसा वक्त है जब देर सबेर होती रहती है.