झुंझुनू. उदयपुरवाटी कस्बे के झुंझुनू स्टेट हाईवे पर शराब के नशे में धुत बोलेरो चालक ने बाइक सवार अस्पताल के कर्मचारी को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक को टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार होने लगा, लेकिन आगे जाकर डिवाइडर में बोलेरो गाड़ी टकरा गई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. उदयपुरवाटी पुलिस भी मौके पर पहुंची. झुंझुनू स्टेट हाईवे पर घूमचक्कर के नजदीक घाट नाले पर डिवाइडर में टकराने के बाद एक तरफ से यातायात भी पूरी तरह बाधित हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया तो गाड़ी में शराब की बोतलें मिली. मोटरसाइकिल को टक्कर मार डिवाइडर में टकराने के बाद गाड़ी में सवार शराब के नशे में धुत लोग मौके से गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने गाड़ी को जब्त किया है.
भले ही पुलिस सड़क सप्ताह अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कितने ही कार्रवाई कर ले, लेकिन शराब पीकर वाहन चलाने वाले अधिकांश ड्राइवर नशे में मिल रहे हैं. पुलिस की ओर से इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक शराब पीकर वाहन चलाने वाले शराबी ड्राइवर वाहन चलाते ही रहेंगे और लोगों की जिंदगी के साथ चंद मिनटों में रौंदकर फरार हो जाते हैं.